- Home
- Entertianment
- Bollywood
- रेखा के साथ अमिताभ का लव सीन देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, फिर दोनों को अलग करने के लिए उठाया था ये कदम
रेखा के साथ अमिताभ का लव सीन देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, फिर दोनों को अलग करने के लिए उठाया था ये कदम
- FB
- TW
- Linkdin
रेखा के मुताबिक, बात फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के स्क्रीनिंग की है। मैं प्रोजेक्शन रूम में थी। जया और उनके बच्चे पहली कतार में, जबकि अमिताभ बच्चन और बाकी लोग दूसरी लाइन में बैठे थे। फिल्म में जब मेरे और उनके (अमिताभ) बीच लव सीन आया तो ये देखकर जया फूट-फूटकर रोने लगी थीं।
रेखा ने बताया था कि इस फिल्म के बाद से ज्यादातर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मुझसे ये कहने लगे थे कि जया बच्चन ने मुझे ऐसी किसी भी फिल्म में ना लेने के लिए कहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन की हीरोइन मैं रहूं।
इसके बाद फिल्म 'राम बलराम' के वक्त इस फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो टोनी अमिताभ बच्चन और रेखा को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जया ऐसा नहीं चाहती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी पहुंच थी और जया बच्चन ने रेखा की जगह जीनत अमान को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर को मना लिया था।
हालांकि, ये बात जब रेखा को पता चली तो उन्हें बेहद खराब लगा। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को अप्रोच करके कहा कि वो यह फिल्म करना चाहती हैं। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि इसके लिए उन्हें प्रोड्यूसर को मनाना पड़ेगा। रेखा ने प्रोड्यूसर को फोन करके ऐसा ऑफर दिया कि वह मना नहीं कर पाए। दरअसल, रेखा इस फिल्म में फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं।
जया बच्चन के बारे में 1980 में एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था- कभी मैं जया को बेहद जहीन औरत समझती थी। यहां तक कि उन्हें बहन की तरह मानती थी। वो अक्सर मुझे बहुत गहराई से सलाह देती थीं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो केवल अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए ऐसा करती थीं। एक ही इमारत में रहने के बाद भी उन्होंने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया था।
बता दें कि अमिताभ और रेखा ने फिल्म दो अनजाने में पहली बार काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ काम करते समय रेखा उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित हो गई थीं और उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बदलाव कर लिए थे।
रेखा और अमिताभ के बीच जो कुछ भी था, उसका अंदाजा रेखा के कुछ बयानों से लगाया जा सकता है। नवंबर, 1984 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था- पब्लिक को क्यों जानना चाहिए कि उनके लिए मेरा प्यार या मेरे लिए उनका प्यार कैसा था? मैं उनसे प्यार करती हूं, वो मुझसे प्यार करते हैं। बस, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं।
वहीं, 2004 में सिमी ग्रेवाल के शो में बात करते हुए रेखा ने कहा था- मैं ये बात उनका (जया) घर तोड़ने के लिए नहीं कह रही हूं। मैं यह कह सकती हूं कि उनके होने से मुझे खुशी होती थी। उनकी (अमिताभ) अच्छाइयों से मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हो गई थी। रेखा ने कहा था- मेरे लिए मिस्टर बच्चन के सामने खड़े रहना आसान नहीं होता था। अपनी जिंदगी में मैंने उनकी तरह कुछ देखा ही नहीं। उनकी वजह से ही मैंने खुद पर भरोसा करना सीखा था।