- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 20 सालों में इतनी बदल गई 'कभी खुशी कभी गम' में करीना के बचपन का रोल निभाने वाली 'पू', PHOTOS
20 सालों में इतनी बदल गई 'कभी खुशी कभी गम' में करीना के बचपन का रोल निभाने वाली 'पू', PHOTOS
मुंबई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की ब्लॉकबस्टर मल्टीस्टारर फिल्म ' कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) आज भी लोगों को याद है। इसके सॉन्ग्स और स्टोरी की लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं। इस मूवी में जिन एक्टर्स ने काम किया फिर चाहे वो चाइल्ड आर्टिस्ट हों या फिर बड़े एक्टर, सभी ने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया। ऐसे में फिल्म में एक किरदार 'पू' यानी की करीना कपूर का था, जो काफी चर्चा में रहा था। इस किरदार के बचपन के रोल निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट अब बड़ी हो गई है, जिसका नाम मालविका राज है। अब उन्हें तो पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं इन दिनों मालविका क्या कर रही हैं...

मालविका राज ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने करीना कपूर का बचपन का किरदार प्ले किया था। इस दौरान वो छोटी जरूर थीं, लेकिन उनकी मासूमियत देखते ही बन रही थी। एक्ट्रेस ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम करने के बाद गायब हो गई थीं।
मालविका भले ही किसी फिल्म में ना नजर आई हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बनती है।
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज में मालविका की अदाएं सबको हैरान कर देने वाली है और यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है कि क्या ये वही 'पू' हैं।
अब अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मालविका राज एक बार फिर से सिनेमा इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वो फिल्म 'स्कॉड' में नजर आने वाली हैं।
कहा जा रहा है कि उन्होंने इस मूवी की तैयारी शुरू कर दी है और एक्ट्रेस ने अपने फर्स्ट लुक की तस्वीर भी शेयर की थी। उसमें वो हाथ में बंदूक पकड़े नजर आई थीं। उसमें उनका अलग स्वैग देखने के लिए मिला था।
अब ऐसे देखना ये होगा कि 20 साल बाद पर्दे पर उनकी एक्टिंग का जलवा एक बार फिर से कायम हो पाता है या नहीं। ये सब तो उनकी फिल्म रिलीज होने और देखने के बाद ही पता चल पाएगा। उनके फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।