- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस किरदार में ढलने के लिए खुद को घंटो कैद रखती हैं कंगना, सांस लेना भी होता है मुश्किल: PHOTOS
इस किरदार में ढलने के लिए खुद को घंटो कैद रखती हैं कंगना, सांस लेना भी होता है मुश्किल: PHOTOS
| Published : Sep 20 2019, 04:50 PM IST
इस किरदार में ढलने के लिए खुद को घंटो कैद रखती हैं कंगना, सांस लेना भी होता है मुश्किल: PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि कंगना प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से जयललिता का गेटअप लेंगी। एक्ट्रेस की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वह प्रोस्थेटिक मेकअप करते दिखाई भी दे रही हैं। इस लुक के टेस्ट के लिए वे दो दिन पहले ही लॉस एंजेलिस गई थीं।
24
इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं। मेकअप इतना हैवी है कि इसमें चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ है और ऐसे में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। इनमें हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जैसन कोलिंस कंगना का लुक टेस्ट करते नजर आ रहे हैं।
34
हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट जैसन कोलिंस कई बड़ी फिल्मों में अपने हाथ का हुनर आजमा चुके हैं। हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वेल' और 'ब्लेड रनर 2049' जैसी फिल्मों के लिए भी काम कर चुके हैं। वहीं, कंगना इस फिल्म में जयललिता के किरदार को बखूबी निभाने के लिए भरतनाट्यम और तमिल भाषा भी सीख रही हैं। जानकारी के मुताबिक, जयललिता की बायोपिक थलाइवी की शूटिंग दिवाली के आसपास मैसूर में शुरू की जाएगी।
44
जयललिता की बायोपिक को तीन भाषाओं तमिल, तेलूगु और हिंदी में तैयार किया जाएगा। इस फिल्म के लिए कंगना ने करीब 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।