- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 18 में शादी, 25 में बन गई 3 बच्चों की मां, ससुरालवालों को लेकर अब इस सिंगर ने किया बड़ा खुलासा
18 में शादी, 25 में बन गई 3 बच्चों की मां, ससुरालवालों को लेकर अब इस सिंगर ने किया बड़ा खुलासा
| Published : Nov 29 2019, 03:06 PM IST
18 में शादी, 25 में बन गई 3 बच्चों की मां, ससुरालवालों को लेकर अब इस सिंगर ने किया बड़ा खुलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी। 2012 में उनका तलाक हो गया। कनिका 3 बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) की मां है। वे बतौर सिंगल मदर उन्हें पाल रही हैं।
26
शादी टूटने की बात पर कनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "पहली शादी जल्दबाजी में हुई थी। मैं एक आदमी से मिली, प्यार हुआ और शादी हो गई। मुझे लगता है कि यह शादी मेरी गलती थी। शादीशुदा जिंदगी के कुछ पहलुओं को मैंने एन्जॉय किया लेकिन बाकियों में ऐसा लगता था, जैसे मैं कैद हो गई हूं। इस दौरान मैं कई बार मेंटल टॉर्चर से भी गुजरी और डिप्रेशन में चली गईं।"
36
"25 साल की उम्र में मैंने तीसरे बच्चे को जन्म दिया। इसलिए करियर के लिए कोई स्पेस नहीं था। 2012 में तलाक हुआ और मैंने लंदन में ही बच्चों के साथ अकेले रहने का फैसला लिया। इसी वक्त मैं कुछ नए गानों की तलाश में भी लग गई थी।"
46
8 साल की उम्र में पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा से क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था। बाद में 12 साल की उम्र में ऑल इंडिया रेडियो पर परफॉर्म किया।
56
कनिका ने अनूप जलोटा के साथ भजन भी गाए। रियलिटी शो 'सारेगामा' के लिए उन्होंने रिकॉर्डेड सॉन्ग भेजे थे लेकिन रिजेक्ट कर दिया गया था।
66
कनिका के मुताबिक, उनकी फैमिली में संगीत से किसी का कोई लेना-देना नहीं है। उनका फैमिली बैकग्राउंड बिजनेस है। वे अपने परिवार की पहली शख्स हैं, जिन्होंने म्यूजिक में करियर बनाया।