- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आलिया को जल्द भाभी बनाना चाहती हैं करीना, करन जौहर के सवाल पर ऐसा था आलिया का रिएक्शन
आलिया को जल्द भाभी बनाना चाहती हैं करीना, करन जौहर के सवाल पर ऐसा था आलिया का रिएक्शन
| Published : Oct 14 2019, 04:39 PM IST / Updated: Oct 14 2019, 05:07 PM IST
आलिया को जल्द भाभी बनाना चाहती हैं करीना, करन जौहर के सवाल पर ऐसा था आलिया का रिएक्शन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
हाल ही में हुए 'जियो मामी मुंबई फिल्म फैस्टिवल' में करण जौहर ने आलिया से पूछा कि क्या कभी उन्होंने ये सोचा कि करीना उनकी ननद बन सकती हैं, इसपर बेबो ने बहुत उत्साहित होते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वे दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी। लेकिन इस सवाल का आलिया ने बहुत ही सरल जवाब दिया कहा, "मैंने सच में कभी ऐसा कुछ सोचा नहीं और अब भी इस बारें में हम कुछ क्यों सोचे, जब समय आएगा तब देखेंगे।"
24
इसपर करण ने कहा कि जब भी ऐसा वक्त आएगा, तब वहां मैं और करीना थाली लेकर खड़े होंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब भी वो समय आए, वे चाहते हैं कि आलिया अपना करियर बिलकुल करीना की तरह संभाल लें।
34
इस बात पर आलिया ने कहा कि पहले ऐसा होता था कि अगर किसी एक्ट्रेस की शादी हो जाए तो उसका करियर धीमा हो जाता था। लेकिन करीना ने इन सब बातों को तोड़कर आगे बढ़ी हैं। उन्होंने काम और पर्सनल लाइफ में बहुत अच्छा बेलेंस बना रखा है। और हमेशा खुश रहती हैं और सभी से प्यार से पेश आती हैं भले फिर वो हेयर स्टाइलिस्ट हो या मेकअप आर्टिसट, सब उनके बारे में बहुत अच्छा ही बोलते हैं। उनके साथ काम करना एक अलग ही मजा है।
44
बता दें की करीना और आलिया 'उड़ता पंजाब' में साथ थीं लेकिन स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया था। अब दोनों करण जौहर की अगली फिल्म 'तख्त' में साथ दिखेंगी, मूवी में दोनों के अलावा अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और जहान्वी कपूर भी अहम रोल में हैं। करीना 'अंग्रेजी मीडियम' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में दिखेंगी और वहीं आलिया' सड़क 2', 'ब्रम्हास्त्र', 'आरआरआर' और 'गंगूबाई' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।