- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 66 साल के भजन सिंगर बने सांता तो इन्होंने किया Kiss, करीना से जाह्नवी तक दिखे क्रिसमस मूड में
66 साल के भजन सिंगर बने सांता तो इन्होंने किया Kiss, करीना से जाह्नवी तक दिखे क्रिसमस मूड में
मुंबई. 25 दिसंबर यानी बुधवार को क्रिस्मस धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाएगा। लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स से अभी से सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। सेलेब्स ने क्रिस्मस वाली कैप पहनकर अपनी-अपनी फोटोज शेयर की है। वहीं, 66 साल के भजन सिंगर अनूप जलोटा की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में वे सांता बने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सांता बनकर हारमोनियम पर देसी अंदाज में जिंगल बेल भी गाया। उनका गाना सुनकर लेडी फैन्स इतना ज्यादा एक्साटेड हो गई कि उन्होंने अनूप को किस कर लिया। बता दें कि अनूप बिग बॉस 12 का प्रतिभागी रहे हैं। शो में खुद से 37 साल छोटी जसलीन मथारू के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थी। बता दें कि अब दोनों एक फिल्म वो मेरी स्टूडेंट हैं में नजर आएंगे।
17

वहीं, करीना कपूर और अक्षय कुमार भी क्रिसमस मूड में नजर आए। अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की स्टारकास्ट के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'The Batra’s are coming to spread some cheer, this Christmas 🎄'.वहीं, करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'Are u Ready for #GoodNewwz ???? Woohoo!💃 In cinemas this #Friday, book your tickets now! Link in bio'.
27
मौनी रॉय ने एड्स पीड़ित बच्चियों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज भी शेयर की और इन बच्चियों के लिए इमोशनल मैसेज लिखा। इतना ही मौनी ने इन बच्चियों के साथ डांस भी किया।
37
आलिया भट्ट ने अपने घर में क्रिसमस ट्री डेकोरेट की तो जाह्नवी कपूर ने क्रिसमस वाली कैप पहन फोटो शेयर की।
47
अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की स्टारकास्ट करीना कपूर, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ।
57
क्रिसमस मूड में कार्तिक आर्यन।
67
सांता बन भजन सिंगर अनूप जलोटा ने देसी अंदाज में जिंगल बेल गाया।
77
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने घर में क्रिसमस ट्री सजाया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos