'डांस इंडिया डांस' के सेट पर करीना को मिला ये बर्थडे सरप्राइज: PHOTOS
| Published : Sep 20 2019, 10:15 AM IST
'डांस इंडिया डांस' के सेट पर करीना को मिला ये बर्थडे सरप्राइज: PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
सामने आई फोटोज में करीना टू टायर चॉकलेट केक काटते नजर रही हैं। इस दौरान वह काफी खुश थीं। इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि आने वाला एपिसोड इस बार करीना को ही डेडिकेट हो सकता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए स्टेज के ब्रैकग्राउंड में स्क्रीन पर 'हैपी बर्थडे करीना' लिखा हुआ है।
24
करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में हुआ था। खबरों की मानें तो करीना अपना 39वां बर्थडे परिवार और दोस्तों के साथ पटौदी में कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि इसके लिए पति सैफ ने भी उनके लिए खास तैयारियां कर रखी हैं।
34
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए करीना पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ पटौदी पहुंच चुकी हैं, इस दौरान की इनकी ऐयरपोर्ट से कुछ फोटोज भी सामने आए थे।
44
इसके साथ ही खबरें ये भी है कि पटौदी जाने के दैरान अपने ही घर का रास्ता भी भूल गए थे।