- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 3 साल के बेटे तैमूर की वजह से करीना कपूर और सैफ अली खान को मिलेंगे करोड़ों, इसके पीछे है खास वजह
3 साल के बेटे तैमूर की वजह से करीना कपूर और सैफ अली खान को मिलेंगे करोड़ों, इसके पीछे है खास वजह
| Published : Jan 13 2020, 04:10 PM IST / Updated: Jan 17 2020, 09:14 AM IST
3 साल के बेटे तैमूर की वजह से करीना कपूर और सैफ अली खान को मिलेंगे करोड़ों, इसके पीछे है खास वजह
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
रिपोर्ट के मुताबिक बेबी केयर ब्रांड के प्रमुख सैफ और करीना के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक थे और इस काम के लिए दोनों से पिछले एक साल से बातचीत कर रहे थे।
28
हालांकि, सैफ और करीना ने इस प्रस्ताव को पहले ठुकरा दिया था लेकिन पिछले कुछ महीनों में जब ब्रांड के अधिकारियों ने उनसे दोबारा बातचीत की तो उन्होंने इसपर पुनर्विचार किया। उन्होंने हाल ही में इस प्रोडक्ट का चेहरा बनने का फैसला किया है। ऐसे में उन्हें तीन घंटे की शूटिंग के लिए 1.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा सकता है।
38
तैमूर प्ले स्कूल जाते हैं। किड जिम कम स्कूल की 3 महीने की फीस 15,000 रुपए है यानी हर महीने का चार्ज 5,000 रुपए है। खास बात ये है कि बच्चों के इस स्कूल में वीक में महज एक दिन की क्लास लगती है। यहां बच्चों के खेलने और सीखने के लिए काफी सारे इक्यूप्मेंट्स हैं।
48
सैफ अली खान ने 'कॉफी विद करन' में बताया कि उनके और करीना के बेटे की एक फोटो 1500 रुपए में बिकती है। सैफ की मानें तो फोटो का इतनी रेट किसी सुपरस्टार का भी नहीं है। तैमूर की फोटोज महंगी बिकने की सबसे बड़ी वजह उनकी क्यूटनेस है।
58
बता दें कि तैमूर को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए सैफ उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि करीना ने कहा है कि वो ऐसा नहीं होने देंगी। एक बातचीत में शर्मिला ने कहा था- तैमूर आज उनसे भी ज्यादा फेमस हो गए हैं और उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है।
68
करीना ने सालभर पहले एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि तैमूर को वो सामान्य कपड़े ही पहनाती हैं। उन्होंने बताया- 'मैं बेटे के लिए जारा, एडिडास और एचएनएम से शॉपिंग करती हूं। उसके लिए गुच्ची या पराडा जैसे ब्रांड के कपड़े नहीं लेती हूं'।
78
उन्होंने बताया था- 'अभी तो वो पैसे नहीं कमाता है और उसके पेरेंट्स को उसके कपड़े खरीदने के लिए बहुत काम करना पड़ता है। ऐसे में उसे महंगे कपड़े पहनने को नहीं मिलते हैं'।
88
करीना और सैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां करीना जल्द ही 'अंग्रेजी मीडियम' और 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं तो वहीं सैफ फिल्म 'जवानी जानेमन' में दिखेंगे।