- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पति के लिए उमड़ा करीना का प्यार, बोली 100 सुपरस्टार हो सकते हैं पर दूसरा सैफ नहीं
पति के लिए उमड़ा करीना का प्यार, बोली 100 सुपरस्टार हो सकते हैं पर दूसरा सैफ नहीं
मुंबई. करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 7 साल हो गए हैं। दोनों का एक 2 साल का बेटा तैमूर अली खान भी हैं। इतने सालों के बाद भी दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुआ है। हाल ही में करीना में अपने पति पर प्यार बरसाते हुए कहा उनकी तारीफ की है। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मैं हमेशा बोलती हूं कि 100 सुपरस्टार्स हो सकते हैं लेकिन दूसरा सैफ नहीं हो सकता'।
15

करीना ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा- 'सैफ हमेशा अपने दिमाग पर जोर देकर बात करते हैं। उनका दिमाग उनपर हावी रहता है। वे अलग तरह से सोचते हैं। 25 फिल्मों और फिर कमर्शियल फिल्मों में काम करने के बाद सेक्रेड गेम्स जैसे शो में काम करना बहुत बड़ी बात है। अब वे एक और शो 'तांडव' कर रहे हैं।'
25
पति सैफ की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बावजूद भी करीना सैफ की तारीफ करते नहीं थकी। उन्होंने कहा- 'कालाकांडी हो या लाल कप्तान, उन्होंने कभी भी बॉक्स ऑफिस के बारे में नहीं सोचा। उनकी अगली फिल्म तानाजी एक कमर्शियल फिल्म है। इसमें उनका किरदार बहुत ही बेहतरीन है।'
35
अपकमिंग फिल्म तख्त को लेकर भी करीना ने बात की। उन्होंने कहा, 'मुगल, दारा शिकोह और औरंगजेब की जिंदगी पर आधारित ये एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक फिल्म है। मैं इसमें जहानआरा का रोल प्ले कर रही हूं। वे उस वक्त की सबसे महत्वपूर्ण महिला थीं और उनकी वजह से बहुत कुछ हुआ है।' बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी।
45
करीना इन दिनों अपनी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।
55
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान वे मुंबई में ही रहेगी इसलिए बेटे तैमूर का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। ता दें कि करीना का बेटा 20 दिसंबर को 3 साल का हो जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos