- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नीला लहंगा पहन मामा अरमान की संगीत सेरेमनी में बेहद खुश नजर आई करिश्मा की बेटी, किया जमकर डांस
नीला लहंगा पहन मामा अरमान की संगीत सेरेमनी में बेहद खुश नजर आई करिश्मा की बेटी, किया जमकर डांस
मुंबई. कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले अरमान जैन जल्दी ही दूल्हा बनने वाले हैं। अरमान, राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बड़े बेटे है। बीती रात अरमान की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरा कपूर खानदान एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुआ। करिश्मा रिश्ते में अरमान की बहन लगती है। इस मौके पर करिश्मा की बेटी समायरा मामा अरमान के साथ डांस करती नजर आई। समायरा मामा की संगीत सेरेमनी में नीले रंग के लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखी।
111

छोटे भाई की संगीत सेरेमनी में करिश्मा मस्ती के मूड में दिखी। रेड कलर की ड्रेस में करिश्मा बेहद सुंदर दिख रही थीं। वे होने वाली भाभी अनीषा के साथ मस्ती करतीं दिखी। वहीं, संगीत समारोह में ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन मल्टी कलर की साड़ी में नजर आई। श्वेता ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए और खुश भी दिखीं।
211
भाई अरमान जैन और होने वाली भाभी के साथ करिश्मा कपूर।
311
मां बबीता के साथ करिश्मा कपूर।
411
दुल्हन अनीषा के साथ डांस करती करिश्मा कपूर।
511
मंगेतर अनीषा के साथ डांस करते अरमान जैन।
611
होने वाली दुल्हन अनीषा मल्होत्रा के साथ डांस करते अरमान जैन।
711
कुणाल कपूर के बच्चे और भाई को गले लगाती करिश्मा कपूर।
811
सुप्रिया सुले और टीना अंबानी के साथ करिश्मा कपूर।
911
करिश्मा कपूर, कियारा अडवाणी और नीला देवी।
1011
फ्रेंड्स के साथ करिश्मा कपूर।
1111
टीना अंबानी, अनिल अंबानी और अरमान जैन के पापा-मम्मी।
Latest Videos