- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कार्तिक आर्यन ने इवेंट में सबके सामने छुए सैफ की बेटी के पैर, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन PHOTOS
कार्तिक आर्यन ने इवेंट में सबके सामने छुए सैफ की बेटी के पैर, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन PHOTOS
| Published : Jan 18 2020, 12:29 PM IST / Updated: Jan 18 2020, 12:53 PM IST
कार्तिक आर्यन ने इवेंट में सबके सामने छुए सैफ की बेटी के पैर, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
इस दौरान 'लव आज कल 2' की टीम ने फिल्म की कहानी और एक्टिंग को लेकर बात की है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने खूब मस्ती भी की।
210
इवेंट में सारा ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं कार्तिक ने जीन्स, टी-शर्ट के साथ शर्ट पहनी हुई थी। दोनों को साथ में लंबे समय के बाद देखा गया और फैंस काफी दोनों को साथ में देखकर काफी एक्साइटेड दिखे। दोनों को फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
310
इवेंट सारा और कार्तिका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सारा अपने और फिल्म को लेकर बात कर रही थीं, जैसे ही उनकी बात खत्म होती है तो कार्तिक उनके पैर छूते नजर आते हैं।
410
कार्तिक को पैर छूते देख सारा खुश हो जाती हैं और कहती हैं, 'ओहहह हो, रिलैक्स।' सारा इस मोमेंट को काफी चिल करती दिखती हैं। इवेंट में मौजूद सभी लोग कार्तिक को देख खूब हंसने लगते हैं।
510
इसके अलावा सारा शॉर्ट ड्रेस में ऐप्स भी फ्लॉन्ट करते दिखती हैं। सामने आए फोटोज में शॉर्ट ड्रेस में सारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
610
बहरहाल, सारा और कार्तिक की जोड़ी बड़े पर्दे पर इस फिल्म में पहली बार एक साथ देखने के लिए मिलेगी। ट्रेलर में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली। इसके साथ ही सारा का पहली बार बोल्ड अंदाज भी देखने मिला।
710
सारा ने कार्तिक के साथ इंटीमेटन सीन और लिपलॉक भी किए हैं, जो कि ट्रेलर में साफतौर से देखने के लिए मिल रहा है।
810
'लव आजकल 2' को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। इसे वैलेनटाइन डे के मौके 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
910
साथ में मजाक मस्ती करते कार्तिक और सारा।
1010
'लव आजकल 2' की टीम।