- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तीसरी बार मां बनने वाली है रणबीर की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, बेटे ने बताया क्या है मम्मा की टम्मी में
तीसरी बार मां बनने वाली है रणबीर की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड, बेटे ने बताया क्या है मम्मा की टम्मी में
- FB
- TW
- Linkdin
लीजा हेडन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कहती दिख रही हैं कि 'आलस की वजह से वो अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को नहीं दे पाईं।'
इसके बाद वो कैमरे को बेटे जैक की ओर घुमाकर बोलती हैं कि जैकी क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टम्मी में क्या है?
एक्ट्रेस के बेटे जैक ने कहा कि 'बेबी सिस्टर'। लीजा हेडन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा,' #3, इस जून में आ रहा है।' बता दें कि लीजा की ये ड्यू डेट है।
याद दिला दें कि लीज हेडन ने 2016 में डीनो ललवाली के साथ शादी की थी। 2017 में उन्होंने बेटे जैक और 2020 में दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था। वो अपने बच्चों और परिवार के साथ हांगकांग में रहती है।
बताते चलें कि लीजा हेडन ने फिल्म 'आइशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो 'हाउसफुल 3', 'द शौकीन्स', 'रास्कल्स', 'क्वीन', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने वेब शो 'द ट्रिप' में एक्टिंग की।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।