- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'लव आजकल 2' के ट्रेलर को लेकर उड़ रहा सारा का मजाक, एक बोला रहने दो बेटी तुमसे ना हो पाएगा
'लव आजकल 2' के ट्रेलर को लेकर उड़ रहा सारा का मजाक, एक बोला रहने दो बेटी तुमसे ना हो पाएगा
| Published : Jan 18 2020, 11:40 AM IST
'लव आजकल 2' के ट्रेलर को लेकर उड़ रहा सारा का मजाक, एक बोला रहने दो बेटी तुमसे ना हो पाएगा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
ट्रेलर देखने के बाद पता चल रहा है कि 'लव आजकल 2' की कहानी सैफ की फिल्म की कहानी से मिलती-जुलती है। वहीं, गाने भी पुराने ही लिए गए हैं। इस वजह से फैंस को इसका ट्रेलर ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है।
29
फिल्म से सबसे ज्यादा मजाक कार्तिक आर्यन के उस डायलॉग का उड़ रहा है, जिसमें वो कहते हैं 'आना तो पूरी तरह से आना।' इसे लोग अलग-अलग परिस्थितियों से जोड़ रहे हैं।
39
वहीं, सारा अली खान का डायलॉग 'तुम मुझे तंग करने लगे हो' को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
49
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सारा अली खान की पापा सैफ के साथ फोटो एक साथ एडिट करके लिखा, 'रहने दो बेटी तुमसे ना हो पाएगा।'
59
बता दें, सैफ अली खान को भी सारा और कार्तिक की फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया है। हाल ही में उन्होंने एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
69
इसमें सैफ से बेटी की फिल्म को लेकर सवाल किया जाता है कि उन्हें एक्ट्रेस की फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा। तो इस पर सैफ सारा और कार्तिक की एक्टिंग की तारीफ करते हैं। लेकिन बाद में थोड़ा सोचने के बाद कहते हैं कि इस मूवी की तुलना में उनकी फिल्म का ट्रेलर ज्यादा अच्छा था।
79
सारा को लेकर लोगों का कहना है कि इस फिल्म से वो अपने आपको और बेहतर साबित नहीं कर सकती हैं। इसके अलावा कार्तिक के 90s के लुक को लेकर भी काफी मजाक उड़ रहा है।
89
बहरहाल, इस फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस आरुषि शर्मा भी हैं। इसे इम्तियाज अली ने ही डायरेक्ट किया और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।
99
कार्तिक और सारा की फिल्म 14 फरवरी वैलेनटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनकी जोड़ी और फिल्मी कैमिस्ट्री को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में आते हैं या नहीं।