- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 30 साल की हुई मिथुन चक्रवर्ती की बहू, ससुर की इन 3 क्वालिटी की दिल खोलके करती हैं तारीफ : PHOTOS
30 साल की हुई मिथुन चक्रवर्ती की बहू, ससुर की इन 3 क्वालिटी की दिल खोलके करती हैं तारीफ : PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मदालसा के पिता मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष शर्मा हैं। मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई।
मदालसा भी अपनी मां शीला की तरह ही एक एक्ट्रेस हैं। मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है।
बेटी मदालसा की शादी पर उनकी मां शीला शर्मा ने कहा था- मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।
मदालसा ने मिथुन के बेटे मिमोह से अपनी पहली मुलाकात को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि काफी सालों से हम एक-दूसरे को जानते थे। मेरी मां ने कुछ साल पहले मिमोह के साथ एक फिल्म की थी। उस दौरान एक इवेंट में मैं मां के साथ गई थी। वहां मैं पहली बार मिमोह से मिली थी।
मदालसा ने आगे कहा था- इसके बाद हम दोनों दोस्त बन गए और धीरे-धीरे एक-दूसरे को प्यार करने लगे। बाद में समय के साथ हमने शादी का फैसला किया। बता दें कि मदालसा को अपने पति मिमोह का केयरिंग नेचर काफी पसंद है।
ससुर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर मदालसा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। ये बात उन्होंने अपने बेटे से भी पूछी थी। वो बहुत ही रियलिस्टिक पर्सन हैं।
मदालसा कहती हैं कि मेरे ससुर बेहद विनम्र हैं। वे मेरे डैड हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। छोटी-छोटी चीजों का भी वे मेरे लिए ख्याल रखते हैं। इतना स्टारडम मिलने के बाद वो आज भी किसी काम को सही तरीके से करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।
मदालसा कहती हैं कि उनके ससुर एक शानदार शेफ हैं। विभिन्न व्यंजनों के बारे में उनका ज्ञान अद्भुत है। वह अपनी खुद की रेसिपी बनाते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं वो उसका स्वाद लेती हैं। मदालसा के मुताबिक, एक बार पिताजी (मिथुन) सभी के लिए बिरयानी लेकर आए तो धारावाहिक के सभी कलाकारों ने खाने का आनंद लिया था।