- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दिवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक में दिखीं मलाइका, कैटरीना-अनन्या ट्रेडिशनल अंदाज में आईं नजर
दिवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक में दिखीं मलाइका, कैटरीना-अनन्या ट्रेडिशनल अंदाज में आईं नजर
मुंबई। दिवाली पर अमिताभ के घर जलसा में भव्य पार्टी हुई। करीब दो साल बाद हुई इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए। पार्टी में मलाइका जहां ग्लैमरस लुक में दिखीं तो वहीं कैटरीना रेड कलर की ड्रेस में ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। पार्टी में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कैटरीना के अलावा चंकी पांडे की बेटी भी दिवाली पर ट्रेडिशनल लुक में दिखी। इनके अलावा पूजा हेगड़े, कार्तिक आर्यन, दीया मिर्जा, अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लड़क, नुसरत भरूचा, डायना पेंटी, सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा, ईशान खट्टर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए।
18

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में मलाइका अरोड़ा, कैटरीना कैफ और चंकी पांडे की बेटी अनन्या।
28
बिग बी की दिवाली पार्टी में पति शकील लड़क के साथ अमृता अरोड़ा।
38
भाई ईशान और पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर।
48
पूजा हेगड़े और सोफी चौधरी।
58
पति कुणाल खेमू के साथ सोहा अली खान।
68
नुसरत भरूचा और डायना पेंटी।
78
कार्तिक आर्यन। दूसरी ओर पत्नी के साथ साउथ एक्टर दलकीर सलमान।
88
पूजा हेगड़े और दीया मिर्जा।
Latest Videos