- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: विदेश में इस आलीशान बंगला में रहती है 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा
PHOTOS: विदेश में इस आलीशान बंगला में रहती है 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा
मुंबई. फिल्म मर्डर (Film Murder) में बोल्ड और किसिंग देकर रातोंरात बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियों में आई मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों विदेश में अपने विला में टाइम स्पेंड कर रही है। मर्डर गर्ल के नाम से फेमस मल्लिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने विला की कई सारी फोटोज शेयर की है। उनका यह आलीशान बंगला लॉस एंजेलिस में है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिल पाई। वे लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब है। आइए, आपको दिखाते हैं मल्लिका के शानदार विला की फोटोज...

मल्लिका लगातार अपने विला की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शानदार विला की एक झलक दिखाई। इसमें उनका गार्डन और पूल देखा जा सकता है।
वीडियो की शुरुआत में मल्लिका अपने विला का दरवाजा खोलते हुए नजर आ रही है। उनका डॉग दरवाजे के बाहर उनका इंतजार करता दिख रहा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने #happiness #positivemindset #joyinthejourney #confidence #positivemind जैसे हैशटेग डाले हैं।
उनके विला के अंदर कई आरामदायक चेयर लगी है। मल्लिका अक्सर यहां बैठकर चाय-कॉफी का आनंद लेती है।
उनके विला के बाहर बड़ा सा बरामदा भी है। यहां भी सीटिंग की अच्छी खासी व्यवस्था है। बरामदे में भी बड़े-बड़े सोफे लगे हुए हैं।
मल्लिका के इस विला में एक बड़ा गार्डन है, जो हरियाली से भरा है।
उनके इस विला में एक पूल भी है, जिसका रास्ता गार्डन से होकर जाता है। वे अक्सर अपना टाइम यहीं पर स्पेंड करती है।
मल्लिका ने अपने बेडरूम को काफी सिम्पल लुक दिया है। दीवारों पर लाइट कलर का पेंट करवाया है और बेड के साथ सोफे भी रखे हैं। दीवारों पर कुछ पेंटिंग भी लगा रखी है।
बता दें कि मल्लिका ढाई महीनों से लॉस एंजेलिस में रह रही हैं। वो अपने घर के फोटोज शेयर करती हैं। 2013 में उन्होंने लॉस एंजेलिस शिफ्ट होने को लेकर बात की थी।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैंने लॉस एंजेलिस और भारत के बीच अपना टाइम बांटने का फैसला किया है। अब वे कुछ इंडिया और कुछ वक्त अमेरिका में गुजारती है।
वे अपने डॉगी लिली के साथ अक्सर गार्डन में खेलती और टाइम स्पेंड करती हैं।