- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने शेयर की फोटो तो जावेद जाफरी के बेटे ने यूं किया रिएक्ट, जानें क्या है माजरा
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने शेयर की फोटो तो जावेद जाफरी के बेटे ने यूं किया रिएक्ट, जानें क्या है माजरा
- FB
- TW
- Linkdin
नव्या की चेहरा छुपाती तस्वीर पर कमेंट करते हुए मीजान जाफरी ने लिखा- क्या तुम अपना चेहरा दिखा सकती हो। इस कमेंट के साथ ही मीजान ने हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। फैंस ने भी मीजान को सपोर्ट करते हुए नव्या से अपना चेहरा दिखाने की रिक्वेस्ट की है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इसी साल मई में ग्रैजुएट हुई हैं। खुद अमिताभ ने मीडिया पर यह जानकारी देते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। अमिताभ ने यह भी बताया था कि कोरोना संक्रमण के चलते नव्या के कॉलेज में दीक्षांत समारोह नहीं हुआ और सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया।
अमिताभ ने आगे लिखा था- नातिन नव्या...एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी का सबसे अहम दिन यानी ग्रेजुएशन डे। उसने न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट की। लेकिन लॉकडाउन के चलते सेलिब्रेशन कैंसिल कर दिया गया।
अमिताभ ने आगे कहा था- इस खास मौके पर पहले हम भी उसके साथ जाने वाले थे। लेकिन वह गाउन और कैप पहनना चाहती थी इसलिए स्टाफ ने फौरन गाउन और कैप सिलकर दिए। उसने इन्हें पहना और जलसा में अपने घर पर ही सेलिब्रेट किया। नव्या हमें तुम पर गर्व है। सच में बेहद पॉजिटिव और हैप्पी एटिट्यूड।
बता दें कि 24 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते भी अक्सर स्पॉट हुईं हैं। नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है।
नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थीं।
नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की।
बता दें कि नव्या नवेली और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की मई, 2018 में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों किसी पार्टी के दौरान कोजी होते दिख रहे थे। इसके पहले जुलाई 2017 में दोनों जब एक पार्टी से लौटे थे तो मीजान कार में मुंह छुपाते दिखाई दिए थे। तभी से उनके अफेयर की चर्चा मीडिया में शुरू हुई थीं।
हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में मीजान ने सफाई देते हुए कहा था कि हम एक ही फ्रेंड सर्किल से आते हैं। वह मेरी बहन की सबसे अच्छी दोस्त है और मेरी भी फ्रेंड है। मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं।
बता दें कि मीजान जाफरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। मीजान अब जल्द ही शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आएंगे। इस मूवी में शिल्पा और मीजान के अलावा परेश रावल और प्रणिता सुभाष भी हैं।
साड़ी में अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा।