- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बेहद खूबसूरत है मिर्जापुर के कालीन भैया की रियल वाइफ, कभी इस वजह से ब्वॉयज होस्टल में रखते थे साथ : PHOTOS
बेहद खूबसूरत है मिर्जापुर के कालीन भैया की रियल वाइफ, कभी इस वजह से ब्वॉयज होस्टल में रखते थे साथ : PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
जब बिग बी ने पंकज से अपनी लव स्टोरी बताने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया कि वो इसका ऑरिजिनल वर्जन अपनी किताब के लिए बचा कर रखना चाहते हैं। पंकज ने कहा- मैंने दर्शकों के आधार पर अपनी लव स्टोरी के कई वर्जन शेयर किए हैं। मैंने कहानी सुनाने की कला अपनी सासू मां से सीखी है। लेकिन मैं इसका ऑरिजिनल वर्जन अपनी किताब के लिए बचा रहा हूं। मुझे वहां से रुपए मिलेंगे।
पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि मैंने ही मृदुला को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था। इस पर जब उन्होंने मुझसे वजह पूछी तो मैंने कहा- जब आप शादी के लिए हां कर देंगी तो मैं आपको डेट करने लगूंगा। इस पर अमिताभ ने पंकज की पत्नी मृदुला से पूछा क्या उन्होंने कभी सोचा था कि पंकज इतने मशहूर हो जाएंगे। इस पर मृदुला ने जवाब दिया- नहीं, हमने तो कभी मुंबई आने के बारे में भी नहीं सोचा था।
बता दें कि पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज स्थित बेलसांद गांव की एक ब्राह्मण फैमिली में पैदा हुए। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग सीखी है। पंकज ने 2004 में मृदुला से शादी की और मुंबई चले आए। पंकज को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। पंकज त्रिपाठी ने करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म 'रन' से की थी। हालांकि इसमें उनका बहुत ही छोटा रोल था, जिसकी वजह से किसी ने नोटिस नहीं किया। पंकज की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है।
कुछ साल पहले कपिल शर्मा के शो में पहुंचे पंकज त्रिपाठी ने अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्से शेयर किए थे। उनके मुताबिक, उनकी शादी NSD से पासआउट करने से पहले ही हो गई थी। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को अपने साथ ब्वॉयज हॉस्टल के कमरे में ही चोरी-छुपे रखा हुआ था।
पंकज ने बताया था कि हॉस्टल में लड़कियों को आने की सख्त मनाही थी। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पत्नी को सबकी नजरों से बचा कर अपने कमरे में छुपाके रखा था। ब्वॉयज हॉस्टल में लड़के अक्सर फ्री होकर घूमते हैं कम कपड़े पहनते हैं। लेकिन जब लड़कों को पता चला कि उनकी पत्नी भी उनके साथ रह रही थीं तो उन सभी ने काफी सपोर्ट किया। हालांकि कुछ वक्त के बाद वार्डन को इस बारे में पता चल गया था।
10वीं क्लास तक गांव में ही पढ़ने के बाद पिता ने पंकज त्रिपाठी को पटना भेज दिया था। वो साल भर केवल दाल चावल या खिचड़ी ही खाते थे। एक कमरे में रहते थे, जिसके ऊपर टीन शेड था। उन्होंने यहीं से 12वीं पास की और घरवालों, मित्रों के कहने पर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने लगे।
पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया कि कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब बीवी का जन्मदिन था और उनकी जेब में केवल 10 रुपए ही बचे थे। क्या गिफ्ट देते और कैसे केक लाते? हालांकि उनकी पत्नी मृदुला बीएड कोर्स कर चुकी थीं, इसलिए उन्हें एक स्कूल में टीचर की जॉब मिल गई। इसके बाद दोनों ने तय कर लिया था वापस नहीं लौटना है। फिर पंकज को छोटे-छोटे रोल मिलने लगे थे।
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'सुल्तान' का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म के लिए सुल्तान के किरदार का ऑडिशन तकरीबन 8 से 9 घंटे तक चला था।
इस ऑडिशन में उन्होंने 10 से 12 सीन किए थे। उनके द्वारा किए गए सभी सीन्स को फिल्म में शामिल किया गया था। पंकज ने बताया कि इस फिल्म का ऑडिशन देने के दौरान वह बीमार थे और उन्होंने पैरासिटामोल खाकर ऑडिशन दिया था।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर
ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर
ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग
ये भी पढ़ें- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़ें- किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS