- Home
- Entertianment
- Bollywood
- लाल लहंगा, मांग टीका और चेहरे पर मुस्कान लिए खूबसूरत दिखी मर्डर 2 की एक्ट्रेस, इनके संग लिए 7 फेरे
लाल लहंगा, मांग टीका और चेहरे पर मुस्कान लिए खूबसूरत दिखी मर्डर 2 की एक्ट्रेस, इनके संग लिए 7 फेरे
- FB
- TW
- Linkdin
सुलगना और बिस्व कल्याण ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अचानक दोनों की शादी की सामने आई फोटोज को देखकर फैन्स हैरान तो है ही साथ में खुश भी है।
दरअसल सुलगना और बिस्व ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी।
सुलगना ने फोटो शेयर कर लिखा- पहली फोटो में हमारी सिंगल लाइफ स्वाहा हो रही है। दूसरी फोटो एक मजेदार सफर के शुरू होने की है। हमारी शादी हो गई है बिस्व कल्याण राथ के साथ, 9 दिसंबर 2020 को। हमने शादी कर ली।
बिस्व ने फोटो शेयर कर लिखा- बिस्व एक शादीशुदा आदमी है। बिस्व यूट्यूबर है और वे कनन गिल के साथ शो के दौरान लोकप्रिय हुए।
सुलगना ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो अंबर धारा से शुरू किया था। उन्होंने टीवी सीरियल बिदाई में एक निगेटिव किरदार निभाया था। टीवी शो के अलावा सुलगना ने फिल्म 'मर्डर 2' और 'रेड' जैसी फिल्मों में काम किया है। कुछ समय पहले वे वेब शो अफसोस में दिखाई दी थीं।
बिस्वा कल्याण ने अमेजन प्राइम वीडियो रियलिटी शो कॉमिकस्टैन में एक जज की भूमिका निभाकर पहचान बनाई। वे अमेजन की ओरिजनल सीरिज लाखो में एक भी बनाई। उन्होंने ब्राह्मण नमन और लाखों में एक में छोटी भूमिका निभाई थी।