- Home
- Entertianment
- Bollywood
- रणबीर की एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं डायरेक्टर के साथ सोने को नहीं थी तैयार छोड़ने पड़े प्रोजेक्ट
रणबीर की एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं डायरेक्टर के साथ सोने को नहीं थी तैयार छोड़ने पड़े प्रोजेक्ट
| Published : Dec 04 2019, 08:54 AM IST
रणबीर की एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं डायरेक्टर के साथ सोने को नहीं थी तैयार छोड़ने पड़े प्रोजेक्ट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
नरगिस ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वो मॉडलिंग कर रही थीं तो उस दौरान उन्हें प्लेबॉय मैगजीन कॉलेज एडिशन काफी पॉपुलर था। उनके एजेंट ने एक्ट्रेस से कहा था कि वे लड़कियों की तलाश में हैं और मैगजीन की तरफ से उन्हें चुना गया है और वो चाहें तो वहां जा सकती हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने वहां जाने से पहले एक बार सोचा कि प्लेबॉय एक बड़ा ब्रांड है और वो उन्हें अच्छे पैसे दे सकता है बावजूद इसके उन्होंने उनके साथ काम करने से मना कर दिया।
25
एक्ट्रेस कहती हैं कि वो कुछ ऐसा नहीं करेंगी, जिसके साथ वो असहज महसूस करें। नरगिस बताती हैं कि वो इस बात को लेकर काफी खुश थीं कि बॉलीवुड में न्यूड सीन्स नहीं करने होंगे। उन्होंने कहा था कि वो बॉलीवुड में काम करके काफी खुश थीं क्योंकि इन फिल्मों में सेक्स सीन्स नहीं होते हैं और ये उनके लिए अच्छी बात है कि एक्ट्रेस को कैमरे के सामने न्यूड नहीं होना पड़ेगा।
35
फिल्म में सेक्स सीन्स को लेकर नरगिस का कहना था कि वो ऐसा नहीं कर सकती हैं। क्योंकि कोई भी सेक्शुएल या पैशनेट सीन उनके लिए करना मुश्किल है। फिर भले हो वो प्रोफेशन का हिस्सा ही क्यों ना हो। लेकिन एक्ट्रेस ऐसे सीन्स को लेकर कंफर्ट नहीं महसूस करती हैं।
45
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें कैसे कई प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया था क्योंकि उनसे कई खास चीजें करने के लिए कही गई थीं और नरगिस इस बात से अपने बारे में पूरी तरह से वाकिफ थीं कि वो फेमस होने की भूख में न्यूड शूट्स और निर्देशकों के साथ सोने के लिए कभी तैयार नहीं होंगी। इसलिए उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिए। ये नरगिस के लिए काफी दिल दुखाने वाला था।
55
बता दें, नरगिस ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में ही कर दी थी। 2004 में उन्होंने अमेरीका नेक्स्ट टॉप मॉडल में हिस्सा भी लिया था।