- Home
- Entertianment
- Bollywood
- नुसरत जहां ने दिया विवादास्पद बयान, बोलीं- अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों की उल्टी गिनती शुरू
नुसरत जहां ने दिया विवादास्पद बयान, बोलीं- अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों की उल्टी गिनती शुरू
- FB
- TW
- Linkdin
नुसरत जहां हाल ही में पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के मुस्लिम बहुल इलाके देगंगा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं। यहां नुसरत जहां ने कहा- आप लोग अपनी आंख खोलकर रखें, बीजेपी जैसा खतरनाक वायरस घूम रहा है। यह पार्टी और धर्म के बीच भेदभाव और दंगे कराती है। अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मुस्लिमों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
नुसरत जहां के इस विवादित बयान पर भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने आपत्ति जताई है। मालवीय ने टीएमसी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल में वैक्सीन पर सबसे गंदी राजनीति हो रही है।
अमित मालवीय ने आगे कहा- पहले ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री सिद्धिकुला चौधरी ने वैक्सीन ले जा रहे ट्रक को रुकवाया। अब उनकी पार्टी की सांसद मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी की तुलना कोरोना से कर रही हैं। लेकिन पिशी चुप हैं। आखिर क्यों? तुष्टिकरण?
बता दें कि नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की थी। दोनों की शादी इटली के बोरडम में हुई थी। नुसरत ने हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की थी और उन्होंने अपना धर्म भी नहीं बदला।
नुसरत जहां एक मुस्लिम परिवार से आती हैं ऐसे में इस शादी को लेकर खूब विवाद हुआ था। गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवती ने 25 जून, 2019 को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली थी। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं। नुसरत के पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि नुसरत जहां की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। नुसरत इन दिनों 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में को-स्टार अभिनेता यश दास गुप्ता के साथ काम कर रही हैं। दोनों हाल ही में राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। हालांकि, इन खबरों पर नुसरत जहां ने रिएक्ट किया था।
कोलकाता टाइम्स से बातचीत में नुसरत जहां ने कहा था, उनके निजी जीवन के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए वे अपनी शादी और संबंधों को लेकर जारी अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करेंगी। नुसरत ने कहा- 'वह अपनी शादी या रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर कुछ भी नहीं कहेंगी। मेरे निजी जीवन के मामले जनता के लिए नहीं है।
यश दास गुप्ता ने भी इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था- उन्हें नुसरत की घरेलू समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं हर साल सड़क यात्राएं करता हूं, मैं इस साल राजस्थान गया था। मेरे साथ इन यात्राओं पर कोई भी जा सकता है। जहां तक शादी की बात है, तो मुझे उनकी निजी समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है।