- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पति और बेटी के साथ अपने ड्राइवर की शादी में पहुंचीं रवीना, अनारकली सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत
पति और बेटी के साथ अपने ड्राइवर की शादी में पहुंचीं रवीना, अनारकली सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत
मुंबई। रवीना टंडन ने रविवार को फैमिली के साथ अपने ड्राइवर की शादी अटैंड की। इस मौके पर रवीना पति अनिल थडानी, बेटी राशा और बेटे रणवीर के साथ नजर आईं। शादी में रवीना पिंक कलर के एम्ब्रायडरी वाले अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके हसबैंड ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। वहीं बेटी राशा मिंट ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं। बता दें कि रवीना पिछले दिनों डांस रियलटी शो 'नच बलिए' में बतौर जज नजर आईं थीं।
15

दो महीने पहले ही नानी बनीं हैं रवीना : रवीना टंडन सितंबर में दूसरी बार नानी बनी हैं। दरअसल, रवीना की गोद ली हुई बेटी छाया ने सितंबर में दूसरे बच्चे को जन्म दिया। अपने नाती के स्वागत में रवीना टंडन ने घर में पूजा भी करवाई थी, जिसकी फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इतना ही नहीं, इससे पहले रवीना ने छाया की गोदभराई की रस्म भी करवाई थी।
25
दो बेटियों को गोद ले चुकी हैं रवीना : बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी करने से पहले रवीना ने 90 के दशक में दो बेटियों छाया और पूजा को गोद लिया था। इनमें से छाया की शादी हो चुकी है और वह दो बच्चों की मां बन चुकी है। वहीं दूसरी बेटी पूजा की भी शादी हो चुकी है और वो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में अपना करियर संवार रही है।
35
3 साल पहले गोवा में की थी बेटी की शादी : 25 जनवरी, 2016 को रवीना ने बेटी छाया की शादी गोवा में की थी। छाया की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। बता दें कि छाया खुद पंजाबी हैं, जबकि उनके पति सैम गोवा के रहने वाले हैं।
45
2004 में रवीना ने की शादी : रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और बिजनेसमैन अनिल थडानी से 22 फरवरी, 2004 को शादी की थी। दोनों की शादी उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी।
55
दो बच्चों की मां हैं रवीना : बाद में रवीना ने 16 मार्च, 2005 को बेटी राशा को जन्म दिया। इसके दो साल बाद 12 जुलाई, 2007 को उन्होंने बेटे रणवीरवर्धन को जन्म दिया।
Latest Videos