- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सनी देओल की जगह पहले इन्हें ऑफर हुआ था गदर के तारा सिंह का रोल, इस वजह से कर दिया था इनकार
सनी देओल की जगह पहले इन्हें ऑफर हुआ था गदर के तारा सिंह का रोल, इस वजह से कर दिया था इनकार
मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक गदर (Gadar) को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। 15 जून, 2001 को रिलीज हुई गदर को बनाने में उस वक्त 19 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। हालांकि, फिल्म ने बजट से करीब 13 गुना ज्यादा यानी 265 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में तारा सिंह का रोल सनी देओल ने निभाया था, ये बात तो सब जानते हैं। लेकिन इससे जुड़ी कई बातें हैं जो लोगों को कम ही पता होंगी। मसलन, सनी देओल से पहले ये रोल गोविंदा को ऑफर हुआ था। लेकिन गोविंदा ने कुछ कारणों से इस रोल को करने से मना कर दिया था। शायद ये फैसला गोविंदा की जिंदगी के सबसे गलत फैसलों में से एक बन गया। इस वजह से ठुकरा दिया था तारा सिंह का रोल...

एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुद इस बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि 'गदर' के मेकर्स उनके पास खुद इस फिल्म का ऑफर लेकर आए थे। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद भी आई थी, लेकिन एक खास वजह से उन्हें ये फिल्म रिजेक्ट करनी पड़ी थी।
गोविंदा ने कहा था कि इस फिल्म में तारा सिंह के रोल के लिए वो खुद को उतना फिट नहीं मानते थे। ऐसे में गोविंदा को लगा कि ये रोल उनकी इमेज को बिल्कुल सूट नहीं करेगा और वो इस रोल के साथ जस्टिस नहीं कर पाएंगे। यही वजह थी कि फिल्म की कहानी पसंद होते हुए भी गोविंदा ने ये फिल्म ठुकरा दी थी।
बाद में इसे सनी देओल ने निभाया। फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का रोल किया था, जो एक पाकिस्तानी लड़की सकीना को दिल दे बैठता है। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान पनपी ये प्रेम कहानी कैसे अंजाम तक पहुंचती है, इसमें बखूबी दिखाया गया है।
वैसे, गोविंदा ने गदर के अलावा दो और सुपरहिट फिल्मों ताल और देवदास के ऑफर ठुकरा दिए थे। गोविंदा के फिल्मी करियर की बात करें तो वो आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे। वहीं उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म की बात करें तो वो 2007 में आई 'पार्टनर' थी।
बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में गोविंदा ने सबसे ज्यादा नीलम, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, कादर खान, संजय दत्त, परेश रावल, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।
गोविंदा को फिल्मों में पहला काम उनके मामा आनंद की फिल्म 'तन बदन' (1986) में मिला था। इस फिल्म के बाद गोविंदा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद गोविंदा ने इल्जाम और लव 86 जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
गोविंदा ने 11 मार्च, 1987 को सुनीता से शादी की। करीब 4 साल तक उन्होंने अपनी शादी की बात छुपाकर रखी। गोविंदा और सुनीता की एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन हैं। गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने भी फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।