- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वेडिंग रिप्सेशन में दुल्हन से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आईं 65 साल की रेखा, बहन के साथ यूं दिए पोज
वेडिंग रिप्सेशन में दुल्हन से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आईं 65 साल की रेखा, बहन के साथ यूं दिए पोज
मुंबई. करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान जैन का वेडिंग रिसेप्शन मंगलवार देर रात हुआ। रिसेप्शन में बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। इस मौके पर 65 साल की रेखा का बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने गोल्डन साड़ी, मांग टीका, गजरा और हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। देखा जाए तो रेखा नई नवेली दुल्हन अनीसा मल्होत्रा से ज्यादा खुबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं, अपने रिसेप्शन में अनीसा ने सिल्वर कलर का लहंगा, हैवी नेकलेस, हाथों में चूड़ा और बालों में सिल्वर कलर का हेयरबैंड लगा रखा था।
111

ये पहली बार जब रेखा किसी फंक्शन में अपनी छोटी बहन राधा सैयद का हाथ थामे पहुंची थी। रेखा के अलावा रिसेप्शन में कई सेलेब्स पहुंचे। रेखा ने एक्ट्रेस नीलम के साथ भी खूब पोज दिए। वेडिंग रिसेप्शन में सोनम कपूर, अनिल कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सुनीता कपूर, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, भावना पांडे, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, शनाया कपूर, महीप कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
211
ट्रेडिशनल स्टाइल में रिसेप्शन में पहुंची रेखा।
311
समीर सोनी से बात करतीं रेखा।
411
नीलम कोठारी के साथ पोज देती रेखा।
511
शाहरुख खान, गौरी खान, शकील लड़क और अमृता अरोड़ा।
611
अनन्या पांडे, चंकी पांडे और भावना पांडे।
711
भाई के रिसेप्शन में रणबीर कपूर मां नीतू कपूर और गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ।
811
करीना कपूर, समायरा और करिश्मा कपूर।
911
पति समीर सोनी के साथ नीलम कोठारी।
1011
करन जौहर और मनीष मल्होत्रा।
1111
रितेश सिधवानी फैमिली के साथ।
Latest Videos