- Home
- Entertianment
- Bollywood
- फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड पर भड़के लोग, कहा- 50 साल के एक्टर की GF होने के अलावा तुम्हारी कोई और पहचान है?
फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड पर भड़के लोग, कहा- 50 साल के एक्टर की GF होने के अलावा तुम्हारी कोई और पहचान है?
- FB
- TW
- Linkdin
अंकिता को जवाब देते हुए शिबानी ने लिखा, 'कल रात अंकिता लोखंडे द्वारा पोस्ट किए गए लेटर का जवाब, पितृसत्ता की इस प्रिंसेस ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की दिक्कतों को तो कभी नहीं हल किया। वो केवल दो सेकंड का फेम चाहती है और वो लगातार रिया को इस वजह से टारगेट कर रही है क्योंकि वो खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते में आई दिक्कतों के साथ डील नहीं कर पाई थी। उसे ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है और उसकी पहचान उजागर करना बेहद जरूरी है।
शिबानी ने आगे लिखा, 'पितृसत्ता की इस व्यवस्था को पहचानने की बजाय, अंकिता जैसी औरतें ढोल-ढमाके के साथ अपने खुद के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए काम करती हैं। अंकिता आपको जो स्वीकार करना चाहिए वो ये है कि... सुशांत रिया से प्यार करता था।
हालांकि शिबानी द्वारा अंकिता लोखंडे पर कमेंट किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्होंने शिबानी को जमकर खरी खोटी सुनाई। एक शख्स ने कहा, अंकिता तुमसे ज्यादा पॉपुलर है और 50 साल के फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड होने के अलावा तुम्हारी कोई पहचान नहीं है। शायद तुम पब्लिसिटी के लिए उनको निशाने पर ले रही हो।
रत्ना वाजपेयी ने लिखा, अंकिता लोखंडे घर-घर में जाना-पहचाना नाम है। वो अपने काम से जानी जाती है। लेकिन मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि शिबानी दांडेकर कौन थी? अंकिता लोखंडे आज भी ट्रेंडिंग में है तो असल में 2 सेकंड का फेम कौन चाहता है?
एक और शख्स ने कहा, दांडेकर आंटी किसी अख्तर की गर्लफ्रेंड है। बधाई हो इस 2 सेकंड के फेम के लिए क्योंकि तुम सही मायनों में यही डिजर्व करती हो।
इससे पहले बुधवार की रात अंकिता लोखंडे ने सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में रिया की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि एक तरफ आप कहते हो कि सुशांत का मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी, ऐसे में उन्हें रोकने की बजाय आप उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम क्यों कर रही थीं।
इतना ही नहीं, अंकिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने सुशांत के परिवार को उनके ड्रग्स लेने के बारे में भी नहीं बताया, क्योंकि आप खुद उसके मजे ले रही थीं।
बता दें कि इससे पहले भी शिबानी दांडेकर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था कि मीडिया रिया के परिवार के साथ गिद्धों की तरह पेश आ रहा है। उसका कसूर क्या था? उसने किसी लड़के से प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसका ख्याल रखा।