- Home
- Entertianment
- Bollywood
- विदेशी पॉप स्टार ने किया किसानों का सपोर्ट तो इन 8 सेलेब्स ने की रिहाना की बोलती बंद, लगाई फटकार
विदेशी पॉप स्टार ने किया किसानों का सपोर्ट तो इन 8 सेलेब्स ने की रिहाना की बोलती बंद, लगाई फटकार
मुंबई. इंटनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) के किसानों के सपोर्ट में बीते दिन यानी की बुधवार को ट्वीट किया था कि 'हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' ऐसे में उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स के बीच घमासान मचा हुआ है। कोई रिहाना के सपोर्ट में अपनी बातें रख रहा है तो कोई उनके खिलाफ बातें कर रहा है। इस फेहरिस्त में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने पॉप स्टार को देश अंतरिम मामलों में दखल ना देने की सलाह दी है और अनुरोध किया है कि वो भारत को ना तोड़े। ऐसे में आइए उन स्टार्स के ट्वीट को जानते हैं, जिन्होंने उन्हें फटकार लगाई है।
- FB
- TW
- Linkdin
अजय देवगन ने अपने फैंस और लोगों से अपील की है और कहा, 'भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ तैयार किए जा रहे इस झूठे प्रोपगेंडा में मत आइए। ये जरूरी है कि इस समय में हम एक-साथ खड़े रहें।'
वहीं, अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'किसान हमारे देश का एक बहुत ही अहम भाग हैं और उनकी समस्या को सुलझाने के लिए की जा रही कोशिश भी साफ हैं। ऐसे में दूरियां पैदा करने वाली बातों पर ध्यान देने के बजाए, एक-दूसरे का साथ देते हुए सुलझाने का समर्थन कीजिए।'
एक्टर सुनील शेट्टी ने भी विदेश मंत्रालय के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें किसी भी बात के पूरे पक्ष को देखना चाहिए क्योंकि आधी जानकारी से खतरनाक कुछ भी नहीं।'
अनुपम खेर ने ट्वीट किया है, 'हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है... रिंदे खराब हाल को जाहिद ना छेड़, तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू..' #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.
करण जौहर ने भी सरकार के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा, 'हमें इस समय शांति बनाए रखने की जरूरत है। हमें साथ में रहकर हर संभव कोशिश करनी चाहिए, तभी हम कोई निष्कर्ष निकाल सकते हैं, जो कि हम सबके लिए काम कर सकता है। हमारे किसान भारत की रीढ़ की हड्डी हैं। हम किसी को भी अलग नहीं होने दे सकते हैं।'
वहीं, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने रिहाना को सपोर्ट करने वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्विटर पर इसे 'मुर्खतापूर्ण' बताया।
लता मंगेशकर ने भी इस मामले को देखते हुए भारत का पक्ष रखा और ट्वीट किया, 'भारत गौरवशाली राष्ट्र है और हम सभी भारतीय अपना सिर ऊंचा कर खड़े हैं। एक अभिमानी भारतीय के नाते मुझे विश्वास है कि हम किसी भी मुद्दे और हथकंडे का एक देश के रूप में सामना कर सकते हैं। हम इन मुद्दों को अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने में सक्षम हैं।'