- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नीतू कपूर ने शुरू की बेटे की शादी की तैयारी, फेरों के बाद 40 साल पुराने घर में होगी पहली पूजा
नीतू कपूर ने शुरू की बेटे की शादी की तैयारी, फेरों के बाद 40 साल पुराने घर में होगी पहली पूजा
मुंबई. नए साल यानी 2020 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध सकते हैं। स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने कृष्णराज प्रॉपर्टी के एक हिस्से पर तुरंत कंस्ट्रक्शन कराना शुरू कर दिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी घर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की पूजा आयोजित की जाएगी। रणबीर के माता-पिता चाहते हैं कि कृष्णराज प्रॉपर्टी पर काम जल्द से जल्द पूरा हो। नीतू ने आर्किटेक्ट को बताया है कि विंटर 2020 तक बेसमेंट का निर्माण पूरा करे दें। बता दें कि नीतू बहुत आध्यात्मिक हैं और इसलिए अपने गुरुजी द्वारा दी गई सभी सलाह का पालन करना चाहती हैं। इसके अलावा इस घर से उनके बच्चों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं।
15

खबरों की मानें तो 1980 में ऋषि और नीतू ने पाली हिल पर कृष्णराज बंगला खरीदा था, इसमें वह रणबीर और रिद्धिमा के साथ 35 सालों से रह रहे है। इसलिए वे चाहते हैं कि पहली पूजा वहां संपन्न हो। कपूर्स ने बंगले की जगह 15 मंजिला ऊंची बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया है। ऋषि और नीतू कपूर ने बीएमसी से बंगले को ढहाने और ऊंची इमारत बनाने की अनुमति मांगी है। हालांकि, अभी रणबीर-आलिया की शादी की डेट फाइनल नहीं हुई हैं।
25
यूं तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अक्सर साथ देखा जाता है। लेकिन हाल ही में हुई करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी की कुछ फोटोज सामने आईं थी, उसमें रणबीर, आलिया को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं। ये पहली बार जब रणबीर-आलिया इतने ज्यादा करीब नजर आए। रणबीर ने बकायदा आलिया को बाहों में लेकर मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज दिए। रणबीर को ऐसा करता देख आलिया ठहाका लगाने से खुद को रोक नहीं पाई थी।
35
रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर मिले थे। तभी से दोनों के बीच अफेयर की खबरें आ रही है। वैसे आलिया भट्ट मीडिया के सामने रणबीर से अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोलतीं लेकिन रणबीर इस मामले में थोड़ा बहुत रिएक्ट करते रहते हैं।
45
एक इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था - 'नहीं मैं सिंगल नहीं हूं, मैं कभी सिंगल हो ही नहीं सकता'। इसके बाद ये पूछे जाने पर कि क्या वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं, रणबीर ने मजाकिया अंदाज में कहा 'मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए 'राजी' नहीं हूं'।
55
आलिया अक्सर कपूर्स के फैमिली फंक्शन में नजर आती रहती है। हाल ही में कपूर्स द्वारा क्रिसमस पर आयोजित लंच में भी आलिया शामिल हुई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में।
Latest Videos