- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पति सैफ और बेटे तैमूर संग केक काटकर 'बेबो' ने सेलिब्रेट की शादी की सातवीं सालगिरह: PHOTOS
पति सैफ और बेटे तैमूर संग केक काटकर 'बेबो' ने सेलिब्रेट की शादी की सातवीं सालगिरह: PHOTOS
| Published : Oct 17 2019, 11:14 AM IST
पति सैफ और बेटे तैमूर संग केक काटकर 'बेबो' ने सेलिब्रेट की शादी की सातवीं सालगिरह: PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
इस दौरान पति सैफ, बेटा तैमूर, बहन करिश्मा कपूर समेत परिवार के कुछ लोग ही सैफ-करीना की प्राइवेट पार्टी का हिस्सा बने थे।
24
करीना ने सैफ और बेटे के साथ चॉकलेट केक काटा। इस दौरान एक्ट्रेस सालगिरह को लेकर काफी एक्साइटेड लग रही थीं।
34
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के नजदीक आए थे। इसके बाद लंबे समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था।
44
शादी के 4 साल बाद 2016 में सैफ-करीना के जीवन में तैमूर आए, जो कि किसी स्टार से कम नहीं है। 3 साल की उम्र में उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार की तरह ही है।