- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मेरा फंडा डांडी नहीं, मेरा फंडा डंडा है..पढ़िए, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 के 10 धांसू Dialogues
मेरा फंडा डांडी नहीं, मेरा फंडा डंडा है..पढ़िए, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 के 10 धांसू Dialogues
मुंबई। जॉन अब्राहम (John Abraham) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर रहे हैं। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार से टक्कर लेने की है और इसमें जॉन अब्राहम के दमदार डायलॉग्स चार चांद लगा रहे है। फिल्म में एक से बढ़कर एक धांसू डायलॉग हैं। फिल्म की शुरुआत में जॉन कहते हैं- पुलिस चाहती है मेरी कलाई की नाप..हथकड़ी के लिए, जल्लाद चाहता है मेरे गले का नाप..फांसी के लिए और बेईमान डरता है सुनके मेरे जिगरे का नाप..56 इंच। इसी तरह फिल्म में और भी कई जबर्दस्त डायलॉग्स हैं।

पहले जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को साल 2020, अक्टूबर में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के चलते इसे टाल दिया गया था।
अब कोरोना की स्थिति सामान्य होने और महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खुलने की घोषणा के बाद एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है। अब ये फिल्म 25 नबंवर को रिलीज होगी।
मिलाप जावरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला, भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मनोज बाजपेयी, अनूप सोनी, गौतमी कपूर काम कर रहे हैं।
फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल है, जिसमें जॉन अब्राहम ने एक पुलिस वाले का रोल किया था। फिल्म के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी कहानी भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है।
पिछले दिनों फिल्म पागलपंती में कॉमिक रोल प्ले करने के बाद जॉन अब्राहम जल्द ही कुछ सीरियस रोल्स निभाते नजर आएंगे। सत्यमेव जयते 2 के अलावा वो अटैक और मुंबई सागा जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे।
सत्यमेव जयते के फर्स्ट पार्ट की बात करें तो उसमें जॉन अब्राहम एंटी-हीरो बने थे। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जॉन के बड़े भाई का रोल प्ले किया था, जो एक पुलिसवाला था।
जॉन अब्राहम जहां फिल्म में क्राइम करते हैं तो वहीं मनोज नियमों और कानून के मुताबिक चलते हैं। दोनों ने अपने रास्तों को अपने पिता की वजह से चुना होता है। हालांकि, अब सत्यमेव जयते 2 में कुछ अलग देखने को मिलने वाला है।
जॉन अब्राहम के मुताबिक, महाराष्ट्र में सिनेमाघर फिर से खुल गए हैं और दर्शक अब थिएटर्स में सत्यमेव जयते 2 देख सकते हैं।
यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए ही है और जो लोग कोरोना के चलते लंबे समय से बड़े पर्दे पर फिल्म देखने को बेताब हैं, ये उनका भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
फिल्म में जॉन अब्राहम की मस्कुलर बॉडी एक बार फिर उनके फैंस को देखने को मिलेगी। वहीं दिव्या खोसला का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मेरे फैंस मुझे और मेरे परफॉर्मेंस को पसंद करेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।