- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 38 की उम्र में की शादी, 4 साल बाद ही पति से ले लिया तलाक, अब ऐसे जिंदगी गुजार रही 56 साल की ये एक्ट्रेस
38 की उम्र में की शादी, 4 साल बाद ही पति से ले लिया तलाक, अब ऐसे जिंदगी गुजार रही 56 साल की ये एक्ट्रेस
मुंबई. चंबल की डकैत और बाद में सियासत में आई फूलन देवी की जिंदगी पर बनी फिल्म बैंडिट क्वीन (bandit queen) में काम कर रातोंरात मशहूर हुई एक्ट्रेस सीमा बिस्वास (seema biswas) आज 56 साल की हो गई है। सीमा का जन्म 14 जनवरी, 1965 को असम में हुआ था। 1994 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सीमा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। पर्दे पर उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए लेकिन आज भी उन्हें बैंडिट क्वीन के नाम से ही जाना जाता है। बता दें कि सीमा ने 2003 में 38 साल की उम्र में एनएसडी के पूर्व छात्र निखलेश शर्मा से शादी की थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और महज 4 साल में ही दोनों का तलाक हो गया। सीमा अब अकेले ही जिंदगी गुजार रही है। और खुद को थिएटर, फिल्म और टीवी में एक्टिव रखे हुए है।
- FB
- TW
- Linkdin
स्थानीय थिएटर ने एक नाटक में सीमा को लेने के लिए उनकी मां से संपर्क किया। मां सहमत हो गई और सीमा ने 15 साल की उम्र में अपना पहला कदम स्टेज पर रखा। उसके बाद उन्होंने कई नाटकों में काम किया। सीमा एनएसडी में शामिल हुई और कई नाटकों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाद में सीमा एनएसडी रिपेटरी कंपनी में शामिल हुईं और वहां उन्होंने सात साल तक काम किया।
सीमा का अपना खुद का छोटा सा थिएटर ग्रुप है, जिसका नाम जगमीरा है। वे अपने ग्रुप के तहत सोलो परफार्म देती हैं हालांकि, उनके अलावा इस ग्रुप में तीन चार लोग और हैं। सीमा को रंजीत कपूर के नाटक खूबसूरत बहू में लीड रोल करते देख कर शेखर कपूर ने उन्हें बैंडिंट क्वीन में फूलनदेवी की भूमिका के लिये कास्ट किया था।
टीवी शो बालिका वधू की दादी सा सुरेखा सीकरी को सीमा अपना गुरु मानती हैं। वे उनसे इतनी इंस्पायर थीं कि जब एक्टिंग के गुर सीखना शुरू किया तो यही ख्वाहिश थी कि उनकी जैसी एक्ट्रेस बन सकें। सीमा एनएसडी से पास आउट है।
सीमा की पहली हिट फिल्म बैंडिट क्वीन अपने बोल्ड दृश्यों और गाली गलौज से भरे डायलॉग्स के लिए काफी विवादित रही। सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में न्यूड सीन के चलते बहुत विवाद हुआ था। इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर और कैमरामैन के अलावा किसी का अंदर आना मना था।
सीमा ने बताया था कि ये सीन उन्होंने खुद नहीं किया था बल्कि बॉडी डबल ने किए थे। हालांकि इसके बावजूद उनको लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन इस बारे में उनके घरवालों को पता था इसलिए किसी को कोई सफाई नहीं दी। उन्होंने बताया था- वे इस सीन के शूट होने के बाद रातभर रोती रही थीं। इतना ही नहीं के उस सीन के बाद पूरी फिल्म की यूनिट रोई थी।
एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया था- मैंने फिल्म से न्यूड सीन हटाने के लिए डायरेक्टर शेखर कपूर को कहा था। लेकिन शेखर ने ये कहकर सीन हटाने से मना कर दिया था कि सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में लोगों की असंवेदनशीलता को दिखाने के लिए ये सीन जरूरी है।
सीमा ने हिंदी ही नहीं बल्कि मलयाली, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में काम किया है। वो हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे टीवी शोज से भी जुड़ी रही हैं।
सीमा ने खामोशी: द म्यूजिकल, हजार चौसारी की मां, कंपनी, बूम, पिंजर, एक हसीना थी, वॉटर, विवाह, फिकरे अली, हाफ गर्लफ्रेंड जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल, उनके पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। वे टीवी शो दादी दादी अम्मा मान जाओ में भी नजर आई थी। लेकिन कोरोना की वजह से यह शो मार्च 2020 में ही बंद करना पड़ा।