- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शाहरूख खान की नसीहत भूल गई करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, बायकॉट के खिलाफ पहले ही दे दी थी चेतावनी !
शाहरूख खान की नसीहत भूल गई करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, बायकॉट के खिलाफ पहले ही दे दी थी चेतावनी !
- FB
- TW
- Linkdin
इस 'बायकॉट' के ट्रेंड और सेलेब्स के विवादित बयानों के बीच शाहरुख खान का 2016 में दिया गया सुर्खियों में आ रहा है। उन्होंने क्या कहा था, आपको भी जरुर जानना चाहिए।
बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर 'बायकॉट' का ट्रेंड बढ़ा है। जहां नेटिज़न्स बॉलीवुड के खिलाफ उनकी कई फिल्मों के लिए बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। दरअसल बॉलीवुड स्टार के घमंड से भरे बयान अब उनकी गले की फांस बनते जा रहे हैं।
जैसे ही इन स्टार्स की कोई मूवी रिलीज़ होती है, नेटीजन्स उनके पुराने बयानों की क्लिप शेयर करके माहौल को फिर से गर्मा देते हैं। वहीं इसके खिलाफ कुछ फिल्मी सितारों का बड़बोलापन कम ही नहीं होता है।
जिस समय लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन शुरू हुआ था, उसी दौरान करीना कपूर खान का भाई-भतीजावाद ( नेपोटिज़्म) के बारे में एक बयान वायरल हो गया था। हालांकि करीना ने ये बयान साल 2020 में दिया था, लेकिन कहते हैं ना कि आपकी बुरी चीजें कभी ना कभी आपको परेशान जरुर करती हैं।
करीना ने एक नेपोटिज़्म पर बहस के दौरान कहा था। "दर्शकों ने हमें बनाया है, किसी और ने हमें नहीं बनाया है। वही लोग उंगली उठा रहे हैं जिन्होंने इन भाई-भतीजावादी सितारों को सिरपर बैठाया है? आप जा रहे हैं न फिल्म देखने? मत जाओ। आपको किसी ने जबरदस्ती नहीं किया है। हालांकि, LSC रिलीज होने के समय उन्होंने सभी से फिल्म का बायकॉट नहीं करने की अपील की थी।
बता दें कि बायकॉट के कल्चर के दौरान ही आलिया भट्ट ने हाल ही में एक बयान दिया “if you don’t like me, don’t watch me” ("अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मुझे मत देखो") अब ये बयान उनकी और उनके पति रणवीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्रम्हास्त्र के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
वहीं इस सबसे पहले ही बॉलीवुड के किंग खान ने बॉलीवुड सेलेब्रिटी को चेताया था, 2016 के मीडिया इंटरेक्शन के दौरान - 'इंडियन एकेडमी अवार्ड्स' (IAA) लॉन्च करते हुए, शाहरुख खान ने कहा कि एक्टर को दर्शकों का सम्मान करना चाहिए।
बॉलीवुड के किंग खान (इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार) ने कहा, "फिल्मी कहानियों पर इतने सालों तक काम करने के बाद, एक्टर्स या सेलिब्रिटी के लिए, जो लोग फिल्में देख रहे हैं, वे मायने रखते हैं। जब आप सुबह उठते हैं तो आपको दर्शकों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें यह कहते हुए नीचा नहीं देखना चाहिए कि दर्शक मूर्ख हैं वे मेरी फिल्मों को नहीं समझते हैं, मुझे लगता है कि वे सब कुछ समझते हैं। ”
सोशल मीडिया पर चल रहे 'बायकॉट' के ट्रेंड के बीच शाहरुख खान का यह पुराना बयान दर्शकों का सम्मान करने की बात करता है क्योंकि वे दर्शकों की भावनाओं को समझते हैं।
जहां नेटिज़न्स कई बॉलीवुड फिल्मों (लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, ब्रह्मास्त्र, पठान ) का बायकॉट कर रहे हैं, वहीं कुछ सेलेब्स ने इसके बारे में रिएक्ट किया है। हालांकि स्टार्स का तरीका ठीक नहीं था, जिसके खिलाफ सोशल मीडिया पर नेगेटिव बातें की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर ने निक्कर में फ्लॉन्ट की सेक्सी टांगे, मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक में ढाया कहर, PHOTOS
ऑटो की सीट पर लेट श्वेता तिवारी की बेटी ने दिया सेक्सी पोज, पलक की अदाएं देख लोगों ने जताई ये इच्छा
आसान नहीं थी दीया मिर्जा की डिलीवरी, जानपर बन आई थी बेटे के, 3 सर्जरी के बाद बच पाई लाडले की जिंदगी