- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'कुछ कुछ होता है' के 24 साल: ट्विंकल खन्ना के हैं फिल्म से कई कनेक्शंस , 4 एक्टर्स ने ठुकराया था अमन का किरदार
'कुछ कुछ होता है' के 24 साल: ट्विंकल खन्ना के हैं फिल्म से कई कनेक्शंस , 4 एक्टर्स ने ठुकराया था अमन का किरदार
- FB
- TW
- Linkdin
आदित्य चोपड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' में एक्टिंग और उनको असिस्ट करने के बाद करन जौहर ने भी अपना हाथ डायरेक्टिंग में अजमाने के बारे में सोचा। इसी दौरान शाहरुख खान ने भी उनसे कहा कि उन्हें फिल्म बनानी चाहिए और वह उनकी फिल्म में काम करेंगे। अक्टूबर 1997 में करन के पिता यश जौहर ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की।
करन ने पहले एक कॉलेज लव ट्रायंगल पर आधारित कहानी लिखी। वे इस आईडिया से खुश नहीं हुए तो उन्होंने एक विधवा और उसके बच्चे पर आधारित कहानी लिखी। बाद में उन्होंने इन दोनों कहानियों को जोड़ दिया और 'कुछ कुछ होता है' की कहानी तैयार की।
फिल्म के लिए शाहरुख खान और काजोल तो पहले से ही कास्ट किए जा चुके थे। करन को सबसे ज्यादा मुश्किल हुई टीना के किरदार के लिए एक्ट्रेस को फाइनल करने में। इस रोल के लिए पहले ट्विंकल खन्ना को कास्ट किया गया था। ट्विंकल ने 11 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद इसे छोड़ दिया। इसके बाद रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय बच्चन, तब्बू, उर्मिला मातोंडकर और करिश्मा कपूर को भी यह रोल ऑफर किया गया पर सभी ने इसे ठुकरा दिया। आखिरकार आदित्य चोपड़ा ने ही करन को सलाह दी कि उन्हें इस रोल में रानी मुखर्जी को कास्ट करना चाहिए। उन्होंने रानी का काम 'राजा की आएगी बारात' में देखा था।
करन जौहर का टीना के किरदार से रियल लाइफ कनेक्शन भी था। यह किरदार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को सोचकर लिखा गया था। ट्विंकल खन्ना का निकनेम भी टीना ही है। दोनों ने साथ में पढ़ाई की थी और करन ने एक इवेंट के दौरान यह माना भी था कि ट्विंकल खन्ना उनके बचपन का क्रश थी।
इसी तरह फिल्म में अमन के किरदार को फाइनल करने के लिए भी करन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सैफ अली खान, अजय देवगन, चंद्रचूर सिंह और आमिर खान ने इस किरदार के लिए इंकार कर दिया था। आखिरकार सलमान खान इस रोल को करने के लिए तैयार हुए।
21 अक्टूबर 1997 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। चूंकी इसकी क्रू में बहुत नए और अनएक्सपीरियंस लोग थे इसलिए कई मौकों पर शाहरुख खान ने सभी को फिल्म मेकिंग की बेसिक टेक्निक के बारे में बताया। पूरी फिल्म की शूटिंग 9 महीने में कंपलीट हुई और इसका टाइटल सॉन्ग स्कॉटलैंड में 10 दिन में शूट हुआ।
फिल्म के गाने 'यह लड़का है दीवाना..' की शूटिंग के वक्त काजोल साइकिल से मुंह के बल नीचे गिर गई थी और उनकी याददाश्त कुछ देर के लिए चली गई थी। जब मेकर्स ने अजय देवगन से उनकी बात कराई तब जाकर उनकी याददाश्त वापस आई।
फिल्म के लिरिक्स के लिए करन ने जावेद अख्तर को साइन किया था। उन्होंने एक गाना लिखा और उसे रिकॉर्ड भी किया पर जब फिल्म का टाइटल 'कुछ कुछ होता है' फाइनल किया गया तो जावेद ने इस टाइटल को वल्गर और डबल मीनिंग बताते हुए फिल्म छोड़ दी। फिल्म का म्यूजिक एल्बम उस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला बॉलीवुड साउंडट्रैक रहा। कई गाने चार्टबस्टर में टॉप पर ट्रेंड करते रहे।
फिल्म के कई सीन में नामी-गिरामी सेलिब्रिटीज नजर आए। इनमें फराह खान, डायरेक्टर निखिल आडवाणी, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे नाम शामिल है। फिल्म के एक सीन में करण की मां हीरू जोहर तक नजर आई थीं। वहीं फिल्म के गाने 'तुझे याद ना मेरी आई...' में आज के दौर की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर नजर आई थीं।
'कुछ कुछ होता है' ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। फिल्म को 1998 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही इसने 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए। 2019 में 'गली बॉय' के रिलीज होने तक यह इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसने फिल्मफेयर के चारों एक्टिंग अवॉर्ड्स (बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस) अपने नाम किए थे।
और पढ़ें...
BB16 (Day 15): सलमान ने लगाई शालीन भनोट की क्लास, श्रीजिता बनीं बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट
8 PHOTOS: 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए बोनी कपूर, रणवीर को देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद