- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पिछले दो साल से घर बैठे हैं शाहरुख फिर भी शान-ओ-शौकत में नहीं कोई कमी, इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के हैं मालिक
पिछले दो साल से घर बैठे हैं शाहरुख फिर भी शान-ओ-शौकत में नहीं कोई कमी, इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के हैं मालिक
मुंबई। बॉलीवुड में 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 55 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख पिछले दो साल से खाली बैठे हैं। शाहरुख आखिरी बार दिसंबर, 2018 में आई फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे। तब से अब तक उनकी कोई भी नई फिल्म नहीं आई है। बावजूद इसके शाहरुख खान की शान-ओ-शौकत और लग्जरी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं है। यहां तक कि डेढ साल से घर पर बैठे होने के बाद भी शाहरुख आज की तारीख में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार से कहीं ज्यादा अमीर हैं। अब भी सबसे अमीर बॉलीवुड एक्टर हैं शाहरुख...
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर के अलावा अक्षय कुमार और अजय देवगन ने पिछले 30 सालों में कई ट्रेंड्स को बदला है। प्रॉपर्टी की बात करें तो शाहरुख खान आज भी सलमान और अक्षय से कहीं ज्यादा पैसेवाले हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के पास जहां 600 मिलियन डॉलर (करीब 4500 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है तो वहीं उनसे पहले से इंडस्ट्री में काम कर रहे सलमान खान इस मामले में काफी पीछे हैं। सलमान खान 310 मिलियन डॉलर (2325 करोड़) की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं अक्षय कुमार के पास 273 मिलियन डॉलर (2047 करोड़) की प्रॉपर्टी है।
किंग ऑफ रोमांस शाहरुख काफी लंबे अरसे से स्ट्रगल कर रहे हैं और उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी लगातार इसी ओर इशारा कर रहे हैं। शाहरुख ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और हालातों को अपने अनुसार ढालकर ये साबित किया है कि वह असल में बॉलीवुड के बादशाह हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनका ये स्पार्क खत्म होता दिखाई दे रहा है, लेकिन उनके रईसी ठाठ-बाट में कोई कमी नहीं है।
शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और देखते ही देखते वह बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बन गए। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने फौजी, सर्कस जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। उसके बाद उन्होंने तमाम हिट फिल्में दीं।
फिर एक समय ऐसा आया जब दिल्ली के इस लड़के को 90 के दशक में रोमांस का किंग कहा जाने लगा। शाहरुख के करियर ने उस समय उड़ान भरनी शुरू की जब उनकी पहली फिल्म दीवाना बॉलीवुड में जबरदस्त हिट रही। ऐसा कहा जा सकता है कि उनकी कठिन मेहनत के साथ-साथ किस्मत ने भी उनका जमकर साथ दिया है।
अगर शाहरुख खान की कुल संपत्ति की बात की जाए तो दुनिया भर में उनकी प्रॉपर्टीज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ऐसे ही किंग खान का टाइटल नहीं मिला है। मुंबई में आलीशान घर के अलावा उनकी यूके, दुबई और दुनिया की बाकी जगहों पर भी प्रॉपर्टी हैं। शाहरुख खान की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी उनका मुंबई स्थित बंगला 'मन्नत' है।
शाहरुख ने 'मन्नत' को महज 13 करोड़ रुपए में खरीदा था और आज इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। किंग खान का परिवार इस बंगले में पिछले 25 साल से रह रहा है।
करीब 26 हजार वर्गफीट में बने इस बंगले को शाहरुख ने 1995 में खरीदा था और तब इसका नाम 'विला विएना' था, जो एक पारसी गुजराती केकू गांधी के पास था।
एक्टिंग के अलावा शाहरुख खान एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली भी बॉलीवुड की सफल कंपनियों में से एक है। रेड चिली से पहले उन्होंने अपनी पार्टनर जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ ड्रीम्ज अनलिमिटेड कंपनी शुरू की थी।
इसके अलावा शाहरुख खान ने 2008 में IPLटीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जूही चावला के पति जय मेहता के साथ पार्टनरशिप में 7.5 करोड़ डॉलर में खरीदा था। देश को उस समय पहली बार शाहरुख खान की संपत्ति के बारे में पता चला था।
दुबई के पाम जुमेराह में स्थित शाहरुख खान का विला K-93 करीब 14000 sqft में फैला है। शाहरुख को यह बंगला पाम जुमेराह के डेवलपर्स ने गिफ्ट में दिया था। इस बीच-फेसिंग मेंशन की कीमत करीब 18 करोड़ रुपए है। इसमें दो रिमोट कंट्रोल्ड गैरेज, एक इंडिपेंडेंट बीच और प्राइवेट पूल हैं। यहां खान फैमिली अक्सर छुट्टियां बिताने आती है।
इसके अलावा शाहरुख खान का अलीबाग में हॉलिडे होम है। करीब 20 हजार वर्गमीटर में फैले इस फार्महाउस की कीमत 146 मिलियन डॉलर (करीब 1 हजार करोड़) है। यहां हेलिपेड भी बना हुआ है। शाहरुख खान अक्सर अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां छुट्टियां बिताने आते हैं। हालांकि कुछ साल पहले उनकी यह प्रॉपर्टी विवादों में आ गई थी।
शाहरुख के पास लंदन के पॉश एरिया पार्क लेन में भी एक आलीशान घर है। इस घर की कीमत करीब 176 करोड़ रुपए है। इसके अलावा शाहरुख स्टेज शो से भी मोटा पैसा कमाते हैं।
शाहरुख लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में कई ब्रांड्स की कारें हैं। उनके पास ऑडी ए6 (28 लाख रुपए), बुगाती वेरॉन (12 करोड़ रुपए), टोयोटा लैंड कूजर (44 लाख रुपए), रोल्स रॉयस (2.9 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यू आई8 (2.29 करोड़ रुपए), मर्सिडीज बेंज एस600 गार्ड (2.8 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यूआई8 (90 लाख रुपए) जैसी महंगी कारें हैं।