- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शिल्पा के पति और बेटे ने एक पैर में संतरी तो दूसरे में पहना काला जूता, लोग जमकर उड़ा रहे मजाक: PHOTOS
शिल्पा के पति और बेटे ने एक पैर में संतरी तो दूसरे में पहना काला जूता, लोग जमकर उड़ा रहे मजाक: PHOTOS
मुंबई. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा और बेटा वियान राज कुंद्रा साथ में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस दौरान पति और बेटे ने एक पैर में संतरी तो दूसरे में काले रंग का जूता पहना हुआ है। इसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों का जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram #shilpashetty with hubby @rajkundra9 and son #viaan snapped at bandra today #viralbayani @viralbhayaniA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 22, 2019 at 12:57am PDT
14

एक यूजर ने शिल्पा के बेटे को लेकर लिखा, 'ये बड़ा क्यूं नहीं हो रहा है?' दूसरे ने लिखा, 'राज कुंद्रा ने अलग-अलग रंग के जूते पहने हुए हैं। क्या ये नया फैशन है।' तीसरे ने लिखा, 'अलग-अलग जूतों में जोकर लग रहे हैं।' वहीं, एक ने लिखा, 'पापा और बेटे के जूते अच्छे हैं।' इसके साथ ही एक फैन ने हंसते हुए लिखा, 'हहहह... हमेशा अलग दिखते हैं।'
24
हाल ही में शिल्पा को पति और बेटे के साथ ऐयरपोर्ट पर देखा गया था। वे परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर लौटी हैं।
34
शिल्पा शेट्टी काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं। लेकिन उन्हें कई मौको पर देखा जाता रहा है। वे डांस रिएलिटी शोज में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं।
44
हालांकि, अब खबर है कि करीब 13 साल बाद वे फिल्म 'निकम्मा' से सिनेमा जगत में वापसी कर रही हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म 'अपने' में देखा गया था। इसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी की भूमिका अदा की थी।
Latest Videos