- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नीली फ्रॉक और सफेद हेयरबैंड में दिखी शिल्पा शेट्टी की बेटी, एक्ट्रेस ने पहली बार दिखाई लाडली की झलक
नीली फ्रॉक और सफेद हेयरबैंड में दिखी शिल्पा शेट्टी की बेटी, एक्ट्रेस ने पहली बार दिखाई लाडली की झलक
मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए बेटी समीशा (Samisha) की मां बनी हैं। समीशा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद शिल्पा ने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। अब उनकी बेटी 10 महीने की हो चुकी है। इसी बीच शिल्पा ने पहली बार खुद सामने से अपनी बेटी समीशा की झलक दिखाई। इससे पहले एक बार और वो समीशा को गोद लिए नजर आई थीं, लेकिन उस दौरान मीडिया फोटोग्राफर ने चोरी-छुपे उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक कर ली थीं।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी गुरुवार को अंधेरी में बेटी समीशा के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान शिल्पा ने गाड़ी से उतरते ही बेटी समीशा के साथ मीडिया को पोज दिए। शिल्पा जहां नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं वहीं, उनकी बेटी समीशा ब्लू फ्रॉक और व्हाइट हेयरबैंड में बेहद क्यूट लग रही थी।
हाल ही में 45 साल की शिल्पा ने दूसरी बार मां का अहसास पाने का अनुभव शेयर किया। शिल्पा ने बताया कि समीशा के लाइफ में आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है।
इससे पहले 20 नवंबर को शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी को लेकर ऑफिस के लिए निकलीं थीं तभी पैपराजी ने उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें क्लिक कर ली थीं। हालांकि इस दौरान शिल्पा शेट्टी कैमरों से बचने की कोशिश करती रहीं।
इन तस्वीरों में शिल्पा ने जहां ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी तो वहीं उनकी बेटी समीशा पिंक टॉप और ग्रे पैंट्स में बेहद प्यारी लग रही थी। इसके साथ ही समीशा ने पिंक हेयरबैंड लगा रखा था।
हाल ही में 45 साल की शिल्पा ने दूसरी बार मां बनने का अहसास पाने का अनुभव शेयर किया था। शिल्पा ने बताया था कि समीशा के लाइफ में आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है। नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा- मुझे लगता है कि जो मैं 10 साल पहले हुआ करती थी उसकी तुलना में जो आज हूं, उसमें योग की बहुत बड़ा योगदान है।
शिल्पा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि योग ने मेरे भीतर काफी अंतर पैदा किया है। वियान (बेटे) के जन्म के बाद मैं कई बार इमोशनल हुई थी क्योंकि जब आप पहली बार मां बनती हैं तो ये बेहद भावुक पल होता है। उन्होंने कहा कि पहली बार में मेरे लिए ये काफी कठिन रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि ये बहुत ही आसान है। हिम्मत आ गई है, मैं 45 की हूं और मेरे पास एक और बच्चा है। जब मैं 50 की हो जाऊंगी तब मेरी बेटी 5 साल की होगी।
शिल्पा ने आगे कहा- लोग क्या कहते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करती और ना ही किसी के जजमेंट से मुझे कोई फर्क पड़ता है। एक मां के तौर पर मैं जो बेस्ट कर सकती हूं, करती रहूंगी। शिल्पा ने कहा- मैं अपने बच्चों को उसी तरह बड़ा करना चाहती हूं, जैसे मेरे माता-पिता ने मुझे किया है। बस फर्क इतना है कि हमारे दौर में हम एक छोटे घर में पले-बढ़े और सुख सुविधाओं का अभाव था, जबकि आज ऐसा नहीं है।
बता दें कि शिल्पा ने अगस्त में बेटी समीशा की पहली गणेश पूजा के लिए एक स्पेशल ड्रेस तैयार करवाई थी, जो हूबहू उनके ऑउटफिट से मिलती-जुलती थी। इतना ही नहीं शिल्पा की ड्रेस उनके बेटे वियान राज कुंद्रा से भी मैच कर रही थी। गणेश पूजा से एक दिन पहले शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर किए, जिसमें वो डिज़ाइनर पुनीत बलाना द्वारा भेजे गए आउटफिट्स को दिखा रही थीं।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 2009 में शादी की थी। लेकिन शिल्पा को भी सबसे बड़ा सरप्राइज शादी से पहले मिला था। राज कुंद्रा ने जब शिल्पा को पेरिस में प्रपोज किया था, तब एक्ट्रेस के लिए वो वक्त काफी खास रहा था।
उस दिन को याद करते हुए शिल्पा ने कहा था- राज कुंद्रा ने उन्हें एक 5 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। सिर्फ यही नहीं राज ने एक पूरे हॉल को भी बुक कर लिया था। इस बारे में शिल्पा कहती हैं कि 'वो एक शो के लिए पेरिस गई हुई थीं। राज इंडिया से पेरिस उन्हें प्रपोज करने के लिए गए थे। उन्होंने पूरा हॉल बुक कर लिया था। राज ने उन्हें कहा था कि दोस्तों संग एक लंच प्लान किया है और वो चाहते थे कि शिल्पा एक बढ़िया ड्रेस में आए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।