- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शादी में बेटी काजल अग्रवाल पर मां ने लुटाया था खूब प्यार, बर्थडे पर शेयर की अनसीन तस्वीरें
शादी में बेटी काजल अग्रवाल पर मां ने लुटाया था खूब प्यार, बर्थडे पर शेयर की अनसीन तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
काजल अग्रवाल ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक खूबसूरत और प्यारा नोट लिखा कि 'जब लोग ये कहते हैं कि आप अपनी मां की तरह दिखती हो या उनकी और आवाज मिलती-जुलती है तो उन्हें बहुत खुशी होती है।'
काजल ने लिखा कि 'वो अपनी मां को बहुत प्यार करती हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत और उज्जवल लड़की को जन्मदिन की बधाइयां। कृष्णा अपने पसंदीदा लोगों में हमेशा आपको रखें।'
बता दें, हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचली से शादी की थी। उनकी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें मां के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद दोनों हनीमून पर भी गए थे और अब काजल अग्रवाल दोबारा अपने काम पर वापस आ गईं और इन दिनों हैदराबाद की शूटिंग कर रही हैं।
बता दें, इससे पहले काजल ने अपनी सास के साथ भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। काजल की वो तस्वीरें उनकी शादी के दौरान की थी। शेयर की गई फोटोज में सास और बहू के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी जा सकती है।
एक तस्वीर में काजल अपनी सास के हाथों पर किस करते हुए दिखी थीं। इतना ही नहीं इसके बाद दोनों एक फोटो में साथ में पोज देते नजर आई थीं।
काजल ने तस्वीरों के साथ ही कैप्शन में लिखा था कि 'वो इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती हैं कि वो उनकी जिंदगी में हैं। जन्मदिन मुबारक हो मां।'
इसके साथ ही काजल ने सास धीरा किचलू को टैग भी किया है। काजल की बहन निशा अग्रवाल ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा था कि 'हैप्पी बर्थडे धीरा आंटी।'
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।