- Home
- Entertianment
- Bollywood
- टिकटॉक समेत 59 चीनी एप हुए बंद तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर ले रहे मजे, बोले-कलेजे को ठंडक पड़ गई
टिकटॉक समेत 59 चीनी एप हुए बंद तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर ले रहे मजे, बोले-कलेजे को ठंडक पड़ गई
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ लोग जहां, बॉलीवुड की फिल्मों के सीन्स और डायलॉग से अपने इमोशन बयां कर रहे हैं तो वहीं कई लोग फनी कार्टून्स और मीम्स के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स डायलॉग्स वाले मीम्स से कहीं सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। तो कहीं टिक टॉक वालों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
टिकटॉक बैन होने की खबर के साथ ही पहले यह अफवाह भी उड़ी कि पॉपुलर गेम पबजी को भी बैन कर दिया गया है। हालांकि जब लिस्ट चेक की गई तो पबजी वाली बात झूठ निकली।
ट्विटर पर पबजी को बैन करने की खबर के बाद इसके प्लेयर्स के मन में थोड़ी देर के लिए आए डर का भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
TikTok, Helo और Likee जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भारत में काफी मशहूर हैं। जब 59 ऐप बैन का इस्तेमाल यूजर्स करना बंद करेंगे तो उनके रेवेन्यू पर भी अच्छा खासा नुकसान होगा।
ये कंपनियां यूजर्स को बीच बीच में ऐड दिखाती हैं, इनसे ही इनकी कमाई होती है। लेकिन जब यूजर्स गायब हो जाएंगे तो रेवेन्यू पर काफी चोट पहुंचेगी।
भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया। इसके तहत इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स इन ऐप्स को ब्लॉक करेंगे। ऐप के यूजर्स को जल्द ही स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा कि सरकार ने इनका एक्सेस रोका है।
इसके अलावा गूगल प्लेस्टोर और ऐप्पल के ऐप स्टोर में भी यही मैसेज दिखेगा। गूगल प्लेस्टोर और ऐप स्टोर ने इन ऐप्स को हटा भी दिया है।
इन ऐप्स को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। लेकिन उन ऐप्स को अभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिनमें एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है।
पूर्वी लद्दाख में चीन की हरकत के बाद से देशभर में ड्रैगन के खिलाफ माहौल है। लोग चाइनीज प्रोडक्ट्स का भी बहिष्कार कर रहे हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द ऐप के बाद कई और सेक्टर में चीनी प्रोडक्ट पर भी बैन लग सकता है।