- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ड्रग्स केस में नाम आने के बाद जमकर उड़ रहा दीपिका पादुकोण का मजाक, लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
ड्रग्स केस में नाम आने के बाद जमकर उड़ रहा दीपिका पादुकोण का मजाक, लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद ट्विटर पर #चरसी दीपिका पादुकोण और #MaalHaiKya ट्रेंड कर रहा है।
इस दौरान लोग जमकर कमेंट्स करते हुए दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग दीपिका की ही फिल्मों के सीन और डायलॉग पर बने मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं।
दरअसल, दीपिका की उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ जो व्हाट्सऐप चैट सामने आई है, उसमें दीपिका पूछ रही हैं माल है क्या?
माल से कथिततौर पर उनका मतलब ड्रग्स से है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है कि चैट में जो D है वो दीपिका पादुकोण ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गरमा गया है।
बता दें कि एनसीबी की टीम मंगलवार को दीपिका की मैनेजेर करिश्मा प्रकाश, टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी।
दीपिका की भूमिका को लेकर एनसीबी ने अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
एक यूजर ने लिखा कि 'कॉकटेल' मूवी में दीपिका एक्टिंग नहीं कर रही थीं, वो सच था।
एक यूजर ने लिखा- अब मुझे पता चला कि दीपिका पादुकोण JNU क्यों गई थीं। उन्हें वहां 'माल' की डिलीवरी देना थी।
एक यूजर ने फिल्म मिर्जापुर के एक सीन को शेयर करते हुए कहा, अबे पूरा सिस्टम हिल जाता है।
इस यूजर ने जया बच्चन पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, 'मैं बुढ़िया हूं और मुझे पुड़िया चाहिए।'
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं और कहा जा रहा है कि वे अपना बयान जारी कर सकती हैं।
'चेन्नई एक्सप्रेस' से दीपिका का फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, #चरसी_दीपिका_पादुकोण ट्रेंड में देखने के बाद दीपिका यही सोच रही होंगी।
इसी साल की शुरुआत में दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं। इस दौरान यहां पर लेफ्टिस्ट छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। यहां पर उन्हें जेएनयू के छात्र रहे कन्हैया कुमार का समर्थन भी मिला था।