- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 23 करोड़ के दो आलीशान घर और करोड़ों की कारों की मालकिन हैं सनी लियोनी, इन 3 जरियों से करती हैं मोटी कमाई
23 करोड़ के दो आलीशान घर और करोड़ों की कारों की मालकिन हैं सनी लियोनी, इन 3 जरियों से करती हैं मोटी कमाई
मुंबई। कभी पोर्न स्टार रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) 40 साल की हो गई हैं। 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। सनी लियोनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2021 में फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। तब से अब तक वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सनी लियोनी करीब 16 मिलियन डॉलर (117 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी फिलहाल एक फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। सनी के पास 1.5 करोड़ रुपए की एक मसेराटी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने 2014 में दी है।

2009 के बाद सनी की कमाई में हुआ इजाफा :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2009 में सनी ने जब डेनियल वेबर के साथ मिलकर अपना स्टूडियो 'सनलस्ट पिक्चर्स' खोला तो उनकी संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई। डेनियल और सनी ने साथ में करीब 56 एडल्ट फिल्मों में काम किया। इसके अलावा सनी ने अपने बैनर तले 59 फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।
यहां से होती है सनी लियोनी की कमाई :
वैसे तो सनी लियोनी पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं, लेकिन कहा जाता है कि आज भी उनकी सबसे ज्यादा कमाई एडल्ट वेबसाइट और हिंदी फिल्मों से होती है। इसके अलावा उन्होंने कुछ हॉलीवुड मूवीज जैसे 'द गर्ल नेक्स्ट डोर', 'पायरेट्स ब्लड्स' और 'द वर्जिनिटी हिट' से भी अच्छी कमाई की है।
लॉस एंजिलिस में 20 करोड़ का बंगला :
सनी लियोनी ने इंडिया में मॉडलिंग असाइनमेंट, एंडोर्समेंट, रियलिटी शोज, स्टेज शोज और बॉलीवुड फिल्मों से भी तगड़ी कमाई की है। लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन सनी लियोनी का लॉस एंजिलिस में एक आलीशान बंगला भी है। इस बंगले की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है।
मुंबई के अंधेरी इलाके में भी सनी का फ्लैट :
सनी के इस बंगले में 5 बेडरूम, प्राइवेट स्वीमिंग पूल, गार्डन, मूवी थिएटर है। वहीं, उनके पास मुंबई के अंधेरी इलाके में भी एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है। बता दें कि उन्होंने एक बेटी जिसका नाम निशा कौर वेबर है, उसे गोद लिया है। इसके अलावा उनके दो जुड़वां बेटे नोह और अशेर हैं, जो सरोगेसी से पैदा हुए हैं।
करनजीत से यूं बनीं सनी लियोनी :
सनी लियोनी ने स्ट्रगलिंग डेज में जर्मन बेकरी और एक टैक्स फर्म में भी काम किया है। बाद में सनी के एक डांसर फ्रेंड ने 2003 में उनकी मुलाकात पॉपुलर एडल्ट मैगजीन 'पेंटहाउस' के फोटोग्राफर से कराई। इसके बाद सनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करनजीत कौर से सनी लियोनी बन गईं।
कई एडल्ट मैग्जीन के लिए कर चुकीं मॉडलिंग :
सनी ने 'पेंटहाउस' के अलावा कुछ और एडल्ट मैग्जीन जैसे 'Cheri' और 'Mystique' में काम किया। सनी ने Vivid Footwear collection के साथ ही कुछ और ब्रांड के लिए भी मॉडलिंग की।
लग्जरी कारों की शौकीन हैं सनी लियोनी :
सनी लियोनी के पास Audi A5 और BMW 7 Series कारें है। Audi A5 की कीमत जहां 55 लाख रुपए है, वहीं BMW 7 Series की कीमत 75 लाख रुपए है। उनके पास मासेराटी घिब्ली कार भी है जिसकी कीमत करीब 1.14 करोड़ रुपए है। सनी स्पोर्ट्स कारों की शौकीन हैं।
एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी :
सनी लियोनी एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी करती हैं। उनका लस्ट नाम से परफ्यूम ब्रांड है। 65 करोड़ रुपए की कीमत वाला ये परफ्यूम ब्रांड उन्होंने करीब 2 साल पहले लॉन्च किया है। ये प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल किए जाते हैं।
ऐसी है सनी लियोनी की फैमिली :
सनी का जन्म सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। जब वे 11 साल की थीं, उनकी फैमिली यूएस शिफ्ट हो गईं थी। सनी के पिता इंजीनियर जबकि मां हाउसवाइफ है। उनका एक भाई है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है, जो अमेरिका में शेफ का काम करता है।
सनी लियोनी का लॉस एंजिलिस में स्थित लग्जरी बंगला।