- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मौत से पहले सुशांत सिंह ने चुका दिया था सभी का बकाया रुपया, नौकर ने खोला एक्टर से जुड़ा बड़ा राज
मौत से पहले सुशांत सिंह ने चुका दिया था सभी का बकाया रुपया, नौकर ने खोला एक्टर से जुड़ा बड़ा राज
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के नौकर ने बताया कि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने सभी का जो भी बकाया था, वो पूरा चुका दिया था। इसके साथ ही नौकर को कहा था कि अब कोई उधार नहीं है और पता नहीं मैं अगली सैलरी दे पाऊंगा या नहीं तुम्हारी।
कोरोना काल में किसी भी शव का पोस्टमॉर्टम से पहले कोविड टेस्ट किया जाता है। ऐसे ही सुशांत के स्वैब लिया गया है और अब उसको टेस्टिंग लैब भेजा जाएगा। बता दें कि अगर सुशांत की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आती है तो पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा।
उनके घर से हाइपरटेंशन और डिप्रेशन की दवाओं के पेपर मिले हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि घर से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके साथ ही मामले की जांच चल रही है। खबरों की मानें तो पुलिस उनके घर से पॉलीथिन में दवा और कुछ अहम सुराग लेकर बाहर निकली थी।
सुशांत की डेड बॉडी दोपहर को ही अस्पताल पहुंच गई थी। यहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। हालांकि, पोस्टमार्टम में समय लग रहा है। इसकी वजह भी सामने आई है। दरअसल, उनके डॉक्यूमेंट्स में नाम का अंतर होने से उनके शव के पोस्टमॉर्टम में देरी हो सकती है।
सुशांत की बहन अस्पताल पहुंच चुकी है। और वे अपने भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बता दें कि अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सुशांत की मौत की खबर सुनकर तुरंत ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया है, जहां अब कोई बिना इजाजत के नहीं जा सकता है।
मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा कि सुशांत की मौत फांसी लगने से हुई है लेकिन पुलिस इसकी असली वजह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बता सकती है। अब तक हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
सुशांत का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार 2000 के शुरुआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
राजपूत की शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने की पढ़ाई पूरी की थी।
उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया।