- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'सुसाइड के एक दिन पहले वाली रात को कैसा था सुशांत का मूड', CBI ने कुक से पूछे ये 10 सवाल
'सुसाइड के एक दिन पहले वाली रात को कैसा था सुशांत का मूड', CBI ने कुक से पूछे ये 10 सवाल
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। वहीं, सीबीआई की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है और जांच में जुट चुकी है। इस इनवेस्टिगेशन के लिए CBI के 15 सदस्य की टीम बनाई गई है, जिसे 5 टीम में बांट दिया गया है। इस फेहरिस्त में सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की और डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मिली। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जांच के दौरान उन्होंने बांद्रा पुलिस से केस से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लिए हैं। सुशांत के कुक से 6 घंटे की पूछताछ हुई। ऐसे में उससे पूछे गए 10 सवालों के बारे में बता रहे हैं।

15 सदस्यी सीबीआई की टीम सुशांत की मौत की वजह का पता लगाने के लिए मुंबई में है। टीम शुक्रवार सुबह से एक्शन में आ चुकी है। सुशांत के लैपटॉप, डायरी, फोन और केस से जुड़े जरूरी सामान जांच एजेंसी ने अपनी कस्टडी में ले लिए हैं। वहीं, सुशांत के कुक नीरज से भी आज पूछताछ की गई। नीरज इस केस में अहम गवाह है। वह सुशांत की मौत के वक्त घर पर ही था। सीबीआई ने अपनी पूछताछ में नीरज से कई अहम सवाल किए हैं। 6 घंटे के दौरान नीरज से कई अहम सवाल पूछे गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने बांद्रा पुलिस से सुशांत की केस डायरी, उनका लैपटॉप और 3 फोन अपनी कस्टडी में ले लिए हैं। इसके अलावा मौत के वक्त बिछी बेडशीट, और वो हरा कपड़ा भी लिया है, जिससे सुशांत के लटकने की बात कही जा रही है।
इसके अलावा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीबीआई अफसर सुशांत के बांद्रा अपार्टमेंट जाएंगे, जहां 14 जून को सुशांत मृत पाए गए थे। उन 5 लोगों को भी बुलाया जाएगा जो उनकी मौत के बाद फ्लैट पर पहुंचे थे।
टीम सुशांत की बहन मीतू से भी मिल सकती है। साथ ही सुशांत की मौत का सीन रीक्रिएट किया जाएगा। मामले की मुख्य आरोपी कही जा रही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जा सकती है।
सीबीआई की इस पूछताछ से पहले सुशांत के कुक ने मीडिया के सामने पूरी घटना बताई थी। उसने बताया था कि 'सुशांत उस दिन सात बजे जग गए थे। इसके बाद नीचे आए और मुझसे ठंडा पानी मांगा। बीमारी की वजह से उन्हें ठंडा पानी देने से मना किया गया था।'
कुक नीरज ने बताया कि 'मैंने उन्हें नॉर्मल से थोड़ा सा ठंडा पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद वह मुस्कुराए थे, फिर अपने कमरे में चले गए। बाद में मैंने उन्हें जूस दिया।'
कुक ने बताया था, 'जब मैं दोपहर के खाने के बारे में पूछने गया तो कमरा बंद था। कुछ देर तक मैंने खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। एक से डेढ़ घंटे बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो हम परेशान हो गए।'
कुक ने बताया, 'जब दरवाजा खुला तो हम दंग रह गए थे। साहब पंखे से झूल रहे थे। उन्होंने अपने कुर्ते से फंदा लगाया था।'
नीरज ने पहले भी बताया था कि 'पिछले साल अक्टूबर में साहब और मैम यूरोप गए थे। दिवाली से कुछ दिन पहले लौटे थे। जब वे यूरोप गए थे तब बहुत अच्छे थे, लेकिन जब वहां से लौटे तो बीमार जैसे दिख रहे थे। नीरज ने बताया कि दीवाली के बाद पहले वाला घर इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वहां पर भूत-प्रेत का साया था।'
नीरज ने बताया था कि 'सुशांत के पहले वाले घर में लिफ्ट अपने आप चलने लगती थी। लाइट अपने आप ऑन-ऑफ होती थी। ड्रम की आवाज आती थी। मैंने भी ड्रम की आवाज दो बार सुनी। साहब को डर भी लगता था।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।