- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सुष्मिता सेन, फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात
15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सुष्मिता सेन, फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात
| Published : Jan 04 2020, 01:39 PM IST
15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सुष्मिता सेन, फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
दरअसल, सुष्मिता सेन ने रोहमन को रोमांटिंक अंदाज में बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे बाबुश, मुझे तुम पर गर्व है, जिस प्रतिष्ठा के साथ तुम जिसे प्यार करते हो। मेरी जिंदगी का तुम रोहमांस हो।'
28
सुष्मिता आगे लिखती हैं, 'तुम इस बात को बेहतर तरीके से जानते हो कि तुम्हें तीनों एनजल्स आज और हमेशा कितना प्यार करती हैं। तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहो। चियर करो बर्थडे ब्वॉय। तुम्हें ढेर सारा प्यार।'
38
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता सेन रोहमन शॉल को पिछले डेढ़ साल यानी कि 2018 से डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है। फिर चाहे वो एक्ट्रेस का फैमिली फंक्शन हो या फिर कोई इवेंट हो।
48
बता दें, रोहमन शॉल सुष्मिता से उम्र में 15 साल छोटे हैं। इसके अलावा खबरों में दोनों की शादी को लेकर भी काफी अफवाह उड़ चुकी है। पहले कहा जा रहा था कि ये कपल 2019 के आखिरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन ये अफवाह निकली। अभी तक इनकी शादी को लेकर इनकी तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।
58
हालांकि, सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहमन शॉल सुष्मिता सेन को प्रपोज कर चुके हैं। इसलिए दोनों अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक किया।
68
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात किसी शो में नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर हुई थी। रोहमन शॉल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज किया था, जिसका एक्ट्रेस ने कई दिनों तक जवाब नहीं दिया था। धीरे-धीरे बात करने के बाद पता चला कि वो काफी पैसनेट थे।
78
बहरहाल, सुष्मिता सेन पिछले 10 साल से फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें 'नो प्रोब्लम' में देखा गया था। इस फिल्में उनके अलावा अनिल कपूर, संजय दत्त, कंगना रनौत, अक्षय खन्ना और शक्ति कपूर भी अहम किरदारों में थे।
88
हाल ही में सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करने के साथ ही एक पोस्ट लिखी थी, 'मैं आपके उस प्यार की कद्र करती हूं जिसने इतना धैर्य दिखाया। इस कारण मैं अपने फैन्स की फैन बन गई हूं। उन्होंने स्क्रीन पर मेरी वापसी का 10 साल से ज्यादा इंतजार किया है, मेरे हर कदम पर बिना शर्त मेरा उत्साहवर्धन किया है। मैं केवल आपके लिए वापसी कर रही हूं।'