- Home
- Entertianment
- Bollywood
- चर्चा में रहे 10 सेलेब: एक डायरेक्टर ने जताई kiss करने की इच्छा, एक एक्ट्रेस पर लगे संगीन आरोप
चर्चा में रहे 10 सेलेब: एक डायरेक्टर ने जताई kiss करने की इच्छा, एक एक्ट्रेस पर लगे संगीन आरोप
- FB
- TW
- Linkdin
सुष्मिता सेन-ललित मोदी
14 जून को बिजनेसमैन ललित मोदी ने ट्वीटर पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ कुछ रोमांटिक पिक्स शेयर करते हुए सभी को चौंका दिया। उन्होंने इस पोस्ट में एक्ट्रेस को अपनी बेटर हाफ बताया है। सभी को लगा दोनों ने शादी कर ली है पर कुछ ही मिनटों के बाद ललित मोदी ने शादी की बात को नकारते हुए एक्ट्रेस को डेट करने की बात कही। इसके बाद दोनों की तस्वीरें और इन पर बने मीम्स वायरल हो गए। दोनों ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में नजर आने लगे पर ललित की अनाउंसमेंट के 20 घंटें बाद ही सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इन सभी बातों को नकार दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं। मेरी न शादी हुई है और न ही कोई सगाई हुई है, बस अपार प्यार है। इतनी सफाई काफी..।'
रिया चक्रवर्ती
इस हफ्ते सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी चार्जशीट फाइल कर दी है। इसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया है। इस केस में रिया पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने और उसका भुगतान करने जैसे गंभीर आरोप समेत कई आरोप लगे हैं। ड्राफ्ट में रिया चक्रवर्ती को लेकर कहा गया है कि उन्होंने सैमुअल मिरांडा, शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत समेत अन्य आरोपियों से कई बार गांजा लिया था और वह दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को दिया था। ये आरोप अगर साबित हो गए तो उन्हें 10 साल से ज्यादा की जेल भी हो सकती है। इस मामले में खुद को दोषी मानने की बजाय रिया ने कभी सुशांत के बहन-बहनोई के खिलाफ बयान दिया तो कभी यह तक कह दिया की सुशांत की बहन की मौजूदगी में उन्हें उनकी मौत का डर था।
दलेर मेहंदी
पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को 19 साल पुराने कबूतरबाजी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के केस में 2 साल की सजा हो गई। दलेर मेहंदी पर अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने का आरोप लगा था। इस मामले में कोर्ट ने 2018 में ही उन्हें सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्होंने ऊपरी कोर्ट में अपील की थी, जहां उनकी सजा बरकरार रखी गई। अब मेहंदी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद हैं। दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है। जहां सिद्धू को जेल में क्लर्क का काम मिला है वहीं दलेर को मुंशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नयनतारा- विग्नेश
साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा ने 2022 में डायरेक्टर विग्नेश शिवन से शादी की थी। यह शादी मोस्ट अवेटेड इवेंट में से एक थी और यह इतनी खास थी कि शादी के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स को 25 करोड़ रुपए में बेचे गए थे। फैंस इस कपल की वेडिंग को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन अब सुनने में आया है कि दोनों की शादी की स्ट्रीमिंग नहीं होगी। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने यह सौदा कैंसल कर दिया है। कहा जा रहा है कि विग्नेश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ फोटोज शेयर की थी और इसी वजह से नेटफ्लिक्स ने डील कैंसिल कर दी है। विग्नेश ने शादी को एक महीना पूरा होने पर शादी की कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें शाहरुख खान, रजनीकांत और डायरेक्चर मणि रत्नम समेत कुछ और सेलेब्स भी नजर आए थे।
विवेक अग्निहोत्री
'द कश्मीर फाइल्स' फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस हफ्ते उन्होंने एक ट्वीट के जरिए शाहरुख खान और सलमान खान पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'जब तक बॉलीवुड में ये किंग, बादशाह और सुल्तान रहेंगे, तब तक हिंदी सिनेमा डूबते रहेगा। यदि आप लोगों की कहानी के सहारे इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाएंगे, तभी यह ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री को लीड कर पाएगी। यह फैक्ट है।' विवेक के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने अपने रिएक्शंस दिए। उन्होंने डायरेक्टर को बुरी तरह लताड़ लगाई। यूजर्स ने कहा कि इन लोगों को किंग, बादशाह और सुल्तान बनाने में आपका कोई योगदान नहीं है। इसलिए उन्हें अपना काम करने दो और आप भी मेहनत करो और राजनीति में नाम कमाओ।
जान्हवी-सारा
दोनों एक्ट्रेस करण जौहर के चर्चित शो 'कॉफी विद करण' के दूसरे एपिसोड में पहुंचीं। यहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। दोनों ने बताया कि एक वक्त पर उन्होंने दो सगे भाईयों को डेट किया है। साथ ही दोनों ने बताया कि दोनों जब एक साल पहले केदारनाथ घूमने गए थे तो वहां सारा ने 6 हजार रुपए बचाने के लिए सस्ता होटल बुक कर लिया था। इसके अलावा भी दोनों ने कई खुलासे किए।
राम गोपाल वर्मा
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा इस हफ्ते अपनी अगली फिल्म 'लड़की' को लेकर चर्चा में रहे। पूजा भालेकर स्टारर यह फिल्म तो उतनी चर्चित नहीं हुई पर रामू अपने एक बयान से काफी चर्चित हो गए। एक बातचीत में रामू ने बताया कि इस फिल्म को बनाने के पीछे उनकी इंस्पिरेशन ब्रूस ली थे। उन्होंने कहा, 'मैं समलैंगिक नहीं हूं, लेकिन वह (ब्रूस ली) एकमात्र लड़का था जिसे मैं चूमना चाहता था। मैं उसे उसके अस्तित्व के लिए चूमना चाहता हूं ... उनके जैसी ताकत न किसी के पास थी और न कभी होगी।'
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म 'गहराईयां' पर एक बयान देकर चर्चा में आ गईं। मल्लिका ने कहा कि दीपिका ने जो फिल्म 'गहराईयां' में किया है वो ही उन्होंने आज से 15 साल पहले फिल्म 'मर्डर' में किया था पर उस वक्त लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया था। वहीं मल्लिका ने इंडस्ट्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने हमेशा सिर्फ उनकी बोल्डनेस की चर्चा की, उनकी एक्टिंग की नहीं।
आदित्य-अनन्या
चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस हफ्ते एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट करने की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं। सूत्रों के अनुसार अनन्या और आदित्य ने अपनी रिलेशनशिप को सबसे छिपाकर रखा है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ हो सकता है। हालांकि दोनों के बीच क्या चल रहा है, कुछ है भी या नहीं इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई। और न ही दोनों एक्टर्स ने इस बारे में कोई सफाई दी।
सोनम कपूर
सोनम कपूर अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 17 जुलाई को धूमधाम से उनका बेबी शॉवर भी होने वाला था पर ऐन वक्त पर इस फंक्शन को कैंसल करना पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक्ट्रेस ने अपनी गोदभराई का प्रोग्राम कैंसल कर दिया। सोनम का बेबी शॉवर कविता सिंह के ब्रांद्रा वाले बंगले में होने वाला था जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं।
अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ की वजह से करण जौहर से टकराने जा रहे हैं कार्तिक आर्यन, जानिए क्या है वजह