- Home
- Entertianment
- Bollywood
- HBD Akshay Kumar : अक्षय कुमार के लिए फ्लॉप रहा ये साल, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ये फिल्में
HBD Akshay Kumar : अक्षय कुमार के लिए फ्लॉप रहा ये साल, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ये फिल्में
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने पिछले कुछ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया है। एक्शन हीरो साल में 3-4 फिल्में देते हैं। इस मामले में भी वह बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार हैं। उनकी इस साल रिलीज़ बड़ी फिल्मों को फ्लॉप का मुंह देखना पड़ा है।
वर्ष 2021 और 2022 में अब तक उन्होंने सूर्यवंशी, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज (Sooryavanshi, Bachchan Pandey and Samrat Prithviraj ) रक्षाबंधन, कटपुतली नाम की 5 फिल्मों में काम किया। इनमें से अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। अक्षय ने लगातार दो कॉमर्शियल फ्लॉप फिल्में दीं। बच्चन पांडे की हार के बाद सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है।
अक्षय कुमार ने स्वीकार किया कि किसी और को नहीं बल्कि उसे दोषी ठहराया जाना है। बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज के दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रहने के बाद अक्षय की रक्षा बंधन भी फ्लॉप हो गई थी।
बच्चन पांडेय
बच्चन पांडे एक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार, कृति सनोन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में थे, कहानी एक निर्देशक लड़की मायरा की है जो फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने के लिए गैंगस्टर बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने का विकल्प चुनती है। एक्शन कॉमेडी फिल्म 2014 की तमिल फिल्म जिगरथंडा की रीमेक है जो खुद 2006 की कोरियाई फिल्म ए डर्टी कार्निवल से प्रेरित थी।
बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की थी। निर्माताओं ने 180 करोड़ इस फिल्म में लगाए थे, वहीं ये फिल्म मुश्किल से 73.11 करोड़ रुपए ही कमा पाई । फिल्म फरहाद सामजी द्वारा अभिनीत और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। बच्चन पांडे तमिल हिट फिल्म जिगरथंडा की रीमेक है, जिसका निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है।
सम्राट पृथ्वीराज वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म थी । अक्षय कुमार के लीड कैरेक्टर वाली सम्राट पृथ्वीराज ने ऐतिहासिक कहानी होने के बावजूद ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है।
3 जून 2022 को रिलीज़ हुई इस फिल्म के हिट होने की उम्मीद थी लेकिन बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। लगभग 300 करोड़ के बजट में बनी यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा केवल 90.32 करोड़ ही कमा पाई।
रक्षा बंधन भी बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। भाई -बहिन के पवित्र त्योहार पर रिलीज़ हुई रक्षाबंधन ने अक्षयकुमार को ज़ोरदार झटका दिया है। वहीं इस समय अक्षय कुमार की थ्रिलर मूवी कटपुतली की चर्चा चल रही है। हालांकि अभी तक इसे हिट का तमगा नहीं मिला है।