- Home
- Entertainment
- Bollywood
- गर्लफ्रेंड के साथ टाइगर की फिल्म देखने पहुंचा करीना कपूर का भाई, पत्नी के साथ नजर आए कपिल शर्मा
गर्लफ्रेंड के साथ टाइगर की फिल्म देखने पहुंचा करीना कपूर का भाई, पत्नी के साथ नजर आए कपिल शर्मा
मुंबई. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' 6 मार्च शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म में कमाल के स्टंट देखने के लिए भी मिल रहे हैं। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। जहां, टाइगर और श्रद्धा की मूवी देखने तमाम स्टार्स पहुंचे।
113

फिल्म 'बागी 3' की स्पेशल स्क्रीनिंग में करीना के भाई आदर जैन गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया के साथ एक ही कार में पहुंचे। बता दें, आदर करीना के बुआ के बेटे हैं।
213
'बागी 3' देखने पहुंची थीं डेजी शाह।
313
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड भी स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं।
413
3 महीने की बेटी को दादी के पास छोड़कर पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ 'बागी 3' देखने पहुंचे कपिल शर्मा।
513
पूजा हेगड़े भी स्क्रिनिंग में दिखीं।
613
पत्नी जेनेलिया के साथ पहुंचे रितेश देशमुख।
713
पापा संजय कपूर के साथ फिल्म देखने पहुंची बेटी शनाया।
813
चंकी पांडे भी आए नजर।
913
डायरेक्टर अहमद खान भी पहुंचे।
1013
'बजरंगी भाईजान' के डायेक्टर कबीर खान भी दिखे।
1113
टाइगर ने कार में से ही दिए पोज।
1213
वरुण धवन भी आए नजर।
1313
कार में से ही हाथ दिखाती नजर आईं श्रद्धा कपूर।
Latest Videos