- Home
- Entertianment
- Bollywood
- महज 35 मिनट में ही वरुण धवन की दुल्हन बनकर तैयार हो गई थीं नताशा, वीडियो आया सामने
महज 35 मिनट में ही वरुण धवन की दुल्हन बनकर तैयार हो गई थीं नताशा, वीडियो आया सामने
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो के शुरू में नताशा बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो गाउन में दिख रही हैं और फिर शुरू होती है, उन्हें दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी।
वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट उन्हें किस तरह से रेडी कर रही हैं। नताशा की मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोना के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्हें दुल्हन को तैयार करने में केवल 35 मिनट लगे थे।
मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि 'नताशा काफी यंग हैं, इसलिए उनके चेहरे पर वो मेकअप के लेयर्स नहीं लगाना चाहती थीं। अब नताशा मिसेज धवन बन चुकी हैं। 24 जनवरी की रात वरुण धवन और नताशा की शादी काफी धूमधाम से अलीबाग में हुई। माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों हनीमून के लिए तुर्की रवाना होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण और नताशा तुर्की के इस्तांबुल के खूबसूरत और लग्जूरियस शीरॉन पैलेस में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे। यहां पर पहले भी दुनियाभर के बड़े सेलेब्स छुट्टियां मनाने आते रहे हैं।
समुद्र के किनारे बना यह होटल अपनी खूबसूरती और बेहतरीन लग्जरी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। नताशा उन लोगों में से हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है।
शायद यही वजह है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है। दोनों की शादी मई 2020 में ही होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।