- Home
- Entertianment
- Bollywood
- लोग 'फ्लैटस्क्रीन' कह चंकी पांडे की बेटी के दुबलेपन का उड़ाते थे मजाक, करते थे भद्दी बातें
लोग 'फ्लैटस्क्रीन' कह चंकी पांडे की बेटी के दुबलेपन का उड़ाते थे मजाक, करते थे भद्दी बातें
- FB
- TW
- Linkdin
चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांड ने 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन वो इससे पहले ही लाइमलाइट में आ गई थीं। सोशल मीडिया पर उनके चर्चे थे।
एक नए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने उन दिनों का जिक्र किया था कि जब पहली बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा था कि 'उन्हें वो तारीख और समय ठीक से याद नहीं है।'
'उन दिनों उनके पैरेंट्स के साथ उनकी एक फोटो हुआ करती थी। वो तब एक्ट्रेस नहीं थी। वो अपने माता-पिता के साथ बाहर जाया करती थीं। वो दुबली-पतली थीं। लोग उनका मजाक बनाते थे। कहते थे कि वो लड़कों की तरह दिखती हैं, उन्हें लोग फ्लैटस्क्रीन कहते थे। ऐसी और भी भद्दी बातें कही जाती थीं।'
अनन्या ने आगे कहा था कि 'इन बातों से चोट पहुंचती थी, क्योंकि ये उन दिनों की बात है, जब आप बड़े हो रहे होते हो, आप खुद से प्यार करना सीख रहे होते हैं।'
'आपका आत्मविश्वास तब बनना शुरू ही हो रहा होता है, लेकिन जब ऐसे में कोई उनके पीछे खींचता है, तो आप खुद पर भरोसा करने से हिचकते हैं।'
साल 2019 में ही अनन्या ने इंटरनेट पर ट्रोलिंग को लेकर एक अभियान 'सो पॉजिटिव' की शुरुआत भी की है। एक इंटरव्यू में अनन्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि 'सोशल मीडिया पर समय के साथ लोगों कि व्यवहार में बदलाव आया है। अब जब वो अपने पेज पर कोई नेगेटिव कॉमेंट देखती हैं तो उसके नीचे एक पॉजिटिव कॉमेंट भी दिख जाता है।'
अगर, अनन्या के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अनन्या पांडे इन दिनों विजय देवराकोंडा के साथ Liger फिल्म में बिजी हैं। दूसरी ओर, वह शकुन बत्रा की फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ भी नजर आएंगी।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।