- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब नेहा का बेसुरा गाना सुन भड़के अनु मलिक, बोले- कक्कड़ तेरी आवाज सुन लगता है खुद को मारूं थप्पड़
जब नेहा का बेसुरा गाना सुन भड़के अनु मलिक, बोले- कक्कड़ तेरी आवाज सुन लगता है खुद को मारूं थप्पड़
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो में नेहा कक्कड़ ऑडिशन के दौरान फिल्म 'रिफ्यूजी' का गाना ऐसा लगता है जो न हुआ गा रही हैं। गाना खत्म होने के बाद अनु मलिक ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि नेहा कक्कड़ चौंक जाती हैं।
अनु मलिक ने नेहा पर भड़कते हुए कहा- कक्कड़! तेरी आवाज सुनके लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़। यार, क्या हो गया तेरे को। हालांकि, ये वीडियो इतना ही है, इसलिए किसी भी तरह का अंदाज लगाना गलत होगा। हो सकता है अनु मलिक मजाक कर रहे हों। कई बार वो कंटेस्टेंट को डराते भी हैं।
नेहा कक्कड़ आज कामयाबी के जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने और उनकी फैमिली ने काफी स्ट्रगल किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब, नेहा का परिवार तंगहाली से गुजर रहा था और हालात ये थे कि उनकी मां उन्हें जन्म तक नहीं देना चाहती थीं। यहां तक कि अपनी बेटी को खत्म करने के ख्याल से वो हॉस्पिटल तक पहुंच गई थीं।
6 जून, 1988 को ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जन्मी नेहा को बचपन से ही गाने का शौक रहा है। शुरूआती दिनों में नेहा महज 500 रुपए के लिए जागरण में गाना गाया करती थीं। हालांकि वक्त के साथ लोग नेहा के गानों को पसंद करने लगे और धीरे-धीरे वो पॉपुलर होती गईं।
नेहा ने 14 साल पहले यानी 2006 में इंडियन आइडल के सेकंड सीजन में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वो ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई थीं। उस वक्त नेहा की उम्र महज 18 साल थी। नेहा ने कुछ महीनों पहले अपने बर्थडे पर स्टोरी ऑफ कक्कड़ का सेकंड चैप्टर रिलीज किया था। इसमें नेहा कक्कड़ के स्ट्रगल को दिखाया गया था।
वीडियो को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के संघर्ष को बताया गया है। गाने को खुद टोनी कक्कड़ ने लिखा और गाया है।
टोनी ने यह भी बताया है कि नेहा के मां-बाप उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे, क्योंकि माली हालत ठीक नहीं थी। नेहा की एक बहन सोनू और भाई टोनी पहले से ही थे। हालांकि 8 हफ्ते बीत जाने की वजह से वो अबॉर्शन नहीं करा पाए थे। बता दें कि नेहा कक्कड़ अपनी बड़ी बहन सोनू के साथ ही बचपन में जगरातों में गाती थी। नेहा ने बहन सोनू को देख-देख कर ही गाना सीखा है।
आज नेहा कक्कड़ का नाम मोटी फीस लेने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 8 लाख रुपए और नवरात्रि में परफॉर्मेंस के लिए करीब 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
नेहा कक्कड़ को लोगों के बीच पहचान बनाने में एक गाने ने काफी मदद की। उन्होंने 2008 में अपना एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। इसके बाद 2015 में यू-ट्यूब चैनल से बॉलीवुड गानों का मैशअप शेयर किया था। जिसके चलते नेहा को काफी फेम मिला।
इसके बाद नेहा के सेल्फी वीडियो ने उनकी पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा किया। नेहा ने इस सेल्फी वीडियो में ‘राज’ फिल्म से लेकर ‘हमारी अधूरी कहानी’ तक के कुछ रोमांटिक गाने गाए हैं।
बता दें कि कभी इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट रहीं नेहा 2018 और 2019 में इसी शो की जज बनीं। अब नेहा कक्कड़ करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। नेहा के मुताबिक, वो फिल्मों से कहीं ज्यादा लाइव कॉन्सर्ट्स से कमाती हैं। नेहा ने 24 अक्टूबर, 2020 में रोहनप्रीत से शादी कर ली।
नेहा ने बॉलीवुड में 'सेकंड हैंड जवानी' (कॉकटेल), 'काला चश्मा' (बार-बार देखो), 'दिलबर' (सत्यमेव जयते), 'साकी' (बाटला हाउस), 'आंख मारे' (सिम्बा) और 'गर्मी' (स्ट्रीट डांसर) ‘कोका-कोला’, ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘मिले हो तुम’ जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं।