- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब नशे में बर्बाद हो गए थे संजय दत्त, तब इस एक्टर ने फिल्म बनाकर दिया था उन्हें सहारा
जब नशे में बर्बाद हो गए थे संजय दत्त, तब इस एक्टर ने फिल्म बनाकर दिया था उन्हें सहारा
- FB
- TW
- Linkdin
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के करियर की शुरुआत '81 में रॉकी से हुई थी । इसके बाद ड्रग्स और फ्लॉप फिल्मों की लंबी सीरीज़ के बाद संजय दत्त टूट गए थे। इसके बाद कुमार गौरव , न केवल उनके साथ खड़े रहे, बल्कि एक ऐसी फिल्म ( नाम) बनाने के लिए तैयार हुए जिसने संजय दत्त की बॉलीवुड में वापसी करा दी थी।
हालांकि कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार ने स्क्रिप्ट देखकर समझ लिया था कि नाम फिल्म में संजय दत्त का रोल दमदार है, वहीं कुमार गौरव को इस फिल्म से कुछ खास हासिल होने वाला था। “भले ही यह एक दो-एक्टर्स की कहानी थी, लेकिन राजेंद्र कुमार जानते थे कि दर्शकों की सहानुभूति संजय दत्त के किरदार के साथ जाएगी।
बता दें कि इस फिल्म के प्रोडक्शन शुरू से तकरीबन दो साल पहले ही संजय दत्त की बहन नम्रता से कुमार गौरव ने शादी की थी।
नाम फिल्म के लिए संजय दत्त ने जी जान लगा दी थी। उन्होंने उस दौरान इस फिल्म के लिए पूरा समर्पण दिया था । महेश भट्ट ने एक इंटरव्यु में बताया था कि संजू ने पूरे डेडीकेशन के साथ इस फिल्म को शूट किया था। “मैंने संजू में उस तरह का फोकस फिर कभी नहीं देखा। उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिल में जगह बना ली थी।
भट्ट ने ये भी बताया कि हम (संजय दत्त) आजीवन दोस्त बन गए, हमने इस बारे में चर्चा की थी कि कैसे नाम में कुमार गौरव के कैरेक्टर के रूप में हम असहाय महसूस कर रहे थे, क्योंकि उनके लिए इतना कम फुटेज था कि मैं उनके लिए कुछ नहीं कर सकता था।
यह सब जानने के बावजूद कुमार गौरव ने अपने बहनोई के लिए नाम फिल्म को प्रोड्यूस किया था। उनकी ये कुर्बानी की मिसाल दी जाती है
वहीं संजय दत्त भी ये मानते हैं कि उनके जीजा कुमार गौरव ने इस फिल्म के जरिए उनकी किस्मत बदल दी थी। 'नाम' फिल्म को आज भी संजय दत्त के करियर में मील का पतथर माना जाता है।