- Home
- Entertainment
- Bollywood
- संजय दत्त से सोनाली बेंद्रे तक, इन 6 सेलेब्स ने जीती कैंसर से जंग, असहनीय दर्द में भी नहीं हारी हिम्मत
संजय दत्त से सोनाली बेंद्रे तक, इन 6 सेलेब्स ने जीती कैंसर से जंग, असहनीय दर्द में भी नहीं हारी हिम्मत
मुंबई. कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, ये जिसे हो जाए उसकी जान लेकर ही मानती है। इसके प्रकोप से बॉलीवुड तक नहीं बच सका है। सिनेमा जगत में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने कैंसर के चलते अपनी जान गवां दी, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने इससे जंग जीती है। कैंसर से जुड़ी बातें आज इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज यानी की 4 फरवरी को पूरी दुनिया में कैंसर डे मनाया जा रहा है। इस दिन के मौके पर सिनेमा जगत के उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कैंसर से जंग जीती है और अपने परिवार के साथ खुशी पल बिता रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को पिछले साल 2020 में कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था। 61 साल के संजय दत्त ने महज दो महीने में ही अपनी बीमारी पर काबू पा लिया था। संजय दत्त को चौथी स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ था।
सोनाली बेंद्रे को साल 2018 की जुलाई में कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था। इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करके दी थी। उन्हें मेटास्टैटिक कैंसर था। इसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। इलाज कराकर एक्ट्रेस 2019 में भारत वापस लौटी थीं। एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी से कैंसर की जंग जीती है। अब वो अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिता रही हैं।
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को साल 2018 में प्री-इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर होने की बात पता चली थी, उन्होंने ने भी बिना हिचकिचाए इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी थी। ताहिरा ने बताया था कि उन्हें जीरो स्टेज डिटेक्ट हुआ था और वह मैस्टेक्टमी यानी ब्रेस्ट निकालने की प्रक्रिया से गुजर चुकी हैं। बताया गया कि ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर के सेल्स पाए गए थे, जो बहुत तेजी से मल्टीप्लाई हो रहे थे, जिस वजह से उन्हें ब्रेस्ट की सर्जरी करवानी पड़ी। अब वो इलाज कराकर लौट चुकी हैं और ठीक हैं।
सोनाली के बाद 2018 अक्टूबर में नफीसा अली को कैंसर की खबरों ने भी सभी को शॉक्ड कर दिया था। नफीसा अली को ओवेरियन कैंसर था, जो कि थर्ड स्टेज पर था। लेकिन, एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और बीमारी से डट कर लड़ती रहीं। इस तरह के कैंसर में ओवरी यानी बच्चेदानी के अंदर या बाहर के लेयर्स में कैंसर के हानिकारक सेल्स बनने लगते हैं। हालांकि, अब वो पहले से ठीक हैं।
मनीषा कोइराला को 42 साल की उम्र में ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था, जिसके लिए उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया था। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद उन्हें 2015 में कैंसर-मुक्त घोषित किया गया था।
भारतीय मूल की एक्ट्रेस लीसा रे को 2009 में Multiple Myeloma नामक कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था। Multiple Myeloma एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। लीसा रे एक साल से ज्यादा समय तक कैंसर से लड़ीं और 2010 में कैंसर मुक्त हुईं। लीसा रे को सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी नुसरत फतेह अली खान के गाने आफरीन आफरीन से मिली थी। हाल ही में लीसा रे का पहला संस्करण 'इन क्लोज टू द बोन' रिलीज हुआ है। इस किताब में एक्ट्रेस ने कैंसर को हराने की कहानी लिखी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।